advertisement
सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी का नया माला आगरा जिला की ग्राम पंचायत 'महुअर' है. जहां रोजगार सेवक ने मनरेगा (MNREGA) योजना में अपनी पत्नी, मां, चाचा समेत करीबी लोगों को जॉब कार्ड पर मनरेगा का मजदूर दिखाया है. समाजसेवी नरेश कुमार पारस का दावा है कि रोजगार सेवक ने मजदूर दिखाए गए रिश्तेदारों के जॉब कार्ड बनाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया है. उन्होंने इस घोटाले (Scam) का खुलासे का दावा करते हुए आगरा के ज़िलाधिकारी से लिखित शिकायत में निष्पक्ष जांच की मांग की. जबकि आगरा के मनरेगा डीसी ने स्वीकार किया कि रोजगार सेवक दोषी है.
आगरा के मशहूर समाजसेवी नरेश कुमार पारस ने 29 जून को आगरा के डीएम को लिखित शिकायत की. जिसके अनुसार आगरा जिले के अछनेरा विकास खंड में स्थित ग्राम पंचायत 'महुअर' के पाली सदर गांव के रोजगार सेवक आलोक दीक्षित ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने परिजनों सहित रिश्तेदारों और करीबी लोगों को मनरेगा योजना के तहत मजदूर दिखाया. उनके नाम से जॉब कार्ड बनाए और पैसा निकाला. यह फर्जीवाड़ा कई सालों से चल रहा है.
मनरेगा के अंतर्गत संविदा के आधार पर ग्राम रोजगार सेवकों की भर्ती होती है. जो पंचायत स्तर पर काम करते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा योजना को अच्छे से चलाने की जिम्मेदारी इन्हीं के कंधों पर होती है. ये मनरेगा के तहत लोगों को रोजगार तो उपलब्ध कराते हैं, साथ ही उन मजदूर के कामों की मॉनिटरिंग भी करते हैं. इनको 6000 रुपये हर महीना वेतन मिलता है.
शिकायतकर्ता नरेश कुमार पारस ने बताया कि "रोजगार सेवक आलोक दीक्षित ने अपनी माता, चाचा सहित पांच चचेरे भाई के नाम पर जॉब कार्ड बनाए. एक कार्ड को देख कर हैरत हुई जिसमें ऊपर उनकी माता का नाम था तो नीचे उनकी पत्नी का नाम. एक अन्य कार्ड में ऊपर चाचा का नाम था तो नीचे चचेरे भाई का नाम दिख रखा था.''
नरेश कुमार पारस ने आगे कहा कि 'महुअर पंचायत में ऐसे फर्जीवाड़ा के मामले तीन साल से हो रहे हैं. मेरी जानकारी में 61 लोगों के नाम सामने आए हैं जिनके नाम से फर्ज़ीवाड़ा किया गया. मैंने डीएम साहब को लिखित शिकायत तमाम सुबूत के साथ दिए हैं जो फर्जीवाड़ा का खुलासा करते हैं. इन सुबूतों में जॉब कार्ड और वोटर लिस्ट उपलब्ध कराया गया है, जिसमें रोजगार सेवक के रिश्ते का उल्लेख है. ऐसे फर्जीवाड़ा में रोजगार सेवक के अलावा ग्राम पंचायत और ग्राम सचिव की मिलीभगत रहती है. इसलिए मैंने आगरा के डीएम से अनुरोध किया है कि इस मामले की जांच टीम गठित करके होनी चाहिए. साथ ही उस पैसे की रिकवरी भी कराई जानी चाहिए जो घोटाला करने वालों ने हजम किए. क्योंकि यह पैसा हम सभी के टैक्स का है जिसका हकदार गरीब था. अगर यहां सख्त कार्रवाई होती है तो समझ लीजिए दूसरे गांव में भी इस तरह के मामलों पर विराम लगेगा, मेरी जानकारी में आगरा की दूसरी पंचायत में भी ऐसे फर्ज़ीवाड़े चल रहे हैं.'
आरोपी रोजगार सेवक आलोक दीक्षित ने कहा कि जो आरोप लगे हैं वह राजनीति का हिस्सा है. कुछ लोग जलते हैं इसलिए इस तरह के आरोप लगे हैं. दीक्षित का कहना है, 'बस मुद्दा बनाया जा रहा है. रही बात काम कराने की तो कोई भी काम कर सकता है. मेरी पत्नी, माता और चाचा क्यों नहीं करेंगे?'
क्विंट ने जब पूछा कि बस इतना बता दीजिए कि अपनी माता, पत्नी और चाचा से क्या काम कराया? इस सवाल को सुनकर रोजगार सेवक ने कॉल डिस्कनेक्ट कर दी.
मनरेगा उपायुक्त अमरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि पहली नजर में रोजगार सेवक दोषी लग रहे हैं.
उपायुक्त का कहना है कि आरोपी रोजगार सेवक को कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा ताकि उसे भी अपनी बात रखने का मौका मिल सके.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)