advertisement
आगरा के राजा की मंडी रेलवे स्टेशन (Agra's Rajamandi Railway Station) पर मौजूद चामुंडा देवी मंदिर को हटाने का विरोध शुरू हो गया है. चामुंडा देवी मंदिर का कुछ हिस्सा रेलवे कैंपस में है, जिसको लेकर रेलवे ने मंदिर प्रशासन को नोटिस भेजा है. रेलवे के इस फैसले को लेकर हिंदूवादी संगठन लगातार विरोध जता रहे हैं. गुरुवार को हिंदूवादी संगठन के लोगों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.
आगरा के डिविजनल रेलवे मैनेजर आनंद स्वरूप ने कहना है कि रिकॉर्ड के मुताबिक रेलवे की जमीन पर मंदिर अनाधिकृत रूप से बना हुआ है. मंदिर की वजह से स्टेशन के विस्तार में दिक्कत आ रही है. इसके साथ ही प्लेटफॉर्म पर मंदिर का एक हिस्सा बना हुआ है. जिसकी वजह से ट्रेन संचालन में भी समस्या आ रही है.
DRM की चेतावनी के बाद हिंदूवादी संगठन लगातार अपना विरोध जता रहे हैं. चामुंडा देवी मंदिर के पुजारी ने मंदिर के 250 साल पुराने होने का दावा किया है.
पुजारी ने मंदिर के खिलाफ कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है. DRM को हिंदू विरोधी बताते हुए पुजारी ने DRM का जल्द से जल्द ट्रांसफर करने की भी मांग की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)