UP: अलीगढ़ जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

आरोपी ऋषि शर्मा की गिरफ्तारी रविवार तड़के बुलंदशहर की सीमा के पास से हुई है.

आईएएनएस
राज्य
Published:
सांकेतिक तस्वीर
i
सांकेतिक तस्वीर
(फोटो: IANS)

advertisement

उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ऋषि शर्मा की गिरफ्तारी रविवार तड़के बुलंदशहर की सीमा के पास से हुई है. इस जहरीली शराब के सेवन से कम से कम 35 लोगों की जानें गई हैं. आरोपी ऋषि शर्मा पर एक लाख रुपये का इनाम था.

अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कलानिधि नैथानी ने कहा, “जहरीली शराब कांड में मिली एक बड़ी सफलता के रूप में मुख्य आरोपी और 1 लाख रुपये इनामी ऋषि शर्मा को बुलंदशहर सीमा के पास से गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले पुलिस इस मामले में 50 हजार रुपये के इनामी आरोपी विपिन यादव और 25 हजार के इनामी ऋषि के भाई मुनीष शर्मा को गिरफ्तार कर चुकी है.”

एसएसपी ने बताया कि 28 मई को जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत के मामले में अब तक अलीगढ़ में 17 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और 61 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

मामला सामने आने के बाद से कई पुलिस टीमों ने छह राज्यों में जांच और तलाशी ली है और साथ ही शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT