advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के कैंपस में सोमवार (2 अक्टूबर) देर रात दो गुटों में फायरिंग हुई. इसमें एक मेडिकल छात्र समेत तीन युवक घायल हुए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
जानकारी के अनुसार, AMU के बीएम हॉल में कुछ छात्र बैठकर जन्मदिन पार्टी मना रहे थे. तभी वहां करीब 12 नकाबपोश हमलावर बाइकों पर सवार होकर आए और कई राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग करके फरार हो गए. इसके बाद छात्रों का एक गुट उनका पीछा करते हुए एसएस नॉर्थ हॉल पर आमने-सामने आ गया.
फायरिंग में फिरोज आलम और अब्दुल्ला भी घायल हो गए. फायरिंग की सूचना पर एएमयू की प्रोक्टोरियल टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली ने बताया है कि एएमयू केंपस में फायरिंग की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर देखा गया तो दो गुटों के बीच फायरिंग हुई, जिसमें तीन युवक सादिक, फिरोज अहमद और अब्दुल्ला छर्रे लगने से घायल हुए हैं.
CO तृतीय संजय कुमार जायसवाल ने कहा, "रात में बीएम हॉल के छात्र सादिक हसन और उसके दो अन्य साथी फिरोज और अब्दुल्ला एसएस नॉर्थ हॉल गए हुए थे. जहां पर उनका एसएस नॉर्थ हॉल के लड़कों से उनका विवाद हो गया. इसपर एसएस नॉर्थ हॉल के लड़कों ने फायरिंग कर दी, जिससे सादिक हसन, फिरोज और अब्दुल्ला घायल हो गए और अब सभी इलाज के बाद खतरे से बाहर हैं. घायलों द्वारा दिये गए प्रार्थना पत्र का आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)