advertisement
अलवर में 300 साल पुराने शिव मंदिर को तोड़े जाने (Alwar Temple Demolition) को लेकर उठे विवाद के बीच राजस्थान सरकार ने एक सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) सहित तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. निलंबित अधिकारियों में राजगढ़ एसडीएम केशव कुमार मीणा, राजगढ़ नगर पालिका बोर्ड के अध्यक्ष सतीश दुहरिया और नगर पंचायत के कार्यकारी अधिकारी बनवारी लाल मीणा शामिल हैं.
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक राजगढ़ नगर पालिका बोर्ड के अध्यक्ष सतीश दुहरिया ने कहा है कि "राजस्थान सरकार द्वारा किया गया ये निलंबन गलत है. चेयरमैन और बोर्ड की इसमें कोई भी भागीदारी नहीं है. बोर्ड ने अपने प्रस्ताव में कभी किसी मंदिर को तोड़ने का उल्लेख नहीं किया. मैं हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगा"
मालूम हो कि अलवर जिले के राजगढ़ के सराय मोहल्ला में पिछले हफ्ते 300 साल पुराने शिव मंदिर को बुलडोजर से तोड़ा गया था. राजस्थान के अलवर जिले में रविवार को शिव मंदिर के अलावा 86 दुकानों और घरों को बुलडोजर से तोड़ दिया गया ताकि सड़क का रास्ता साफ हो सके.
इधर तीन सौ साल पुराने मंदिर को ढ़हाने के मामले में बीजेपी और कांग्रेस के बीच तीखे हमलों का दौर जारी है. इस मामले की जांच के लिए बनी बीजेपी की कमेटी के संयोजक सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने प्रेस-कांफ्रेस करके कहा कि आठ फरवरी 2022 को राजगढ़ नगर पालिका ने गौरव पथ योजना के संदर्भ में प्रस्ताव लेकर आयी थी कि इस सड़क पर स्थित मंदिर न टूटे, इसलिए इस सड़क की चौडाई 60 फीट नहीं की जानी चाहिए. इसकी चौड़ाई 30 फीट रखी जाए, जिससे मंदिर सुरक्षित रहे. नगर पालिका के प्रस्ताव में यह कही भी उल्लेखित नहीं था कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर 300 साल पुराना मंदिर तोड़ा जाए.
बीजेपी सांसद ने कहा कि कांग्रेस पार्षद बैरवाल ने बार- बार ये बात कही कि केवल तीन दिन का नोटिस देकर इन मकानों को तोड़ दिया जाए अतिक्रमण हटा दिया जाए. जबकि प्रस्ताव में ये हुआ था कि चिन्हित किया जाए. न तो अतिक्रमण चिन्ह्रित किए गए और न ही सुनवाई की. सीधे बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया.
दूसरी तरफ से खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी के नेता भगवा पहन कर मंदिर तोड़ने का काम करते है और अब इस मामले में लगातार झूठ बोल रहे है. हमारे देश में केसरिया स्वाभिमान, धर्म और शौर्य का प्रतीक है. इसे पहन कर बीजेपी नेता षडयंत्र कर रहे है.
खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी को राजगढ़ के अपने 34 पार्षदों को सामने लाना चाहिए। उन्हें राजगढ़ की जनता तलाश कर रही है. वहीं इस मामले में अलवर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि बीजेपी जहर घोलने का काम कर रही है. हम प्रेम का भाईचारे का ,सबको साथ लेकर सबके विकास का ये मुददे हमारे है.
(फोटो- पंकज सोनी)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)