advertisement
महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती (Amravati) में मंगलवार, 17 मई को 44 डिग्री की कड़कड़ाती धूप में मातंग समुदाय ने विभिन्न मांगो को लेकर खुले शरीर के साथ तपती सड़क पर लोट कर आंदोलन किया. अनुसूचित जाति में अतिरिक्त आरक्षण की मांग को लेकरं यह आंदोलन किया गया था.
इस आंदोलन में मातंग समुदाय के बुजुर्ग बैंड कलाकारों को आरक्षण के अनुसार पांच हजार का मानधन देने की मांग भी की गयी. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान मातंग समुदाय के लोगों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ नारेबाजी भी की.
यह आंदोलन कलेक्टर ऑफिस के सामने किया गया जिसमें लहूजी शक्ति सेना औंर अन्य कार्यकर्ता मौजुद थे. आंदोलन मे शामिल अनेक कार्यकर्ता खुले शरीर के साथ लोटांगण करते हुए जिलाधिकारी ऑफिस के पास पहुंचे. इस दौरान महाविकास अगाड़ी सरकार की शव यात्रा निकाली गयी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)