Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमरोहा: पुलिस हिरासत में युवक की मौत, RPF के 7 पुलिसकर्मी निलंबित, FIR दर्ज

अमरोहा: पुलिस हिरासत में युवक की मौत, RPF के 7 पुलिसकर्मी निलंबित, FIR दर्ज

Amroha Youth dies: युवक के परिजनों ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
<div class="paragraphs"><p>अमरोहा: पुलिस हिरासत में युवक की मौत, RPF के 7 पुलिसकर्मी निलंबित, FIR दर्ज</p></div>
i

अमरोहा: पुलिस हिरासत में युवक की मौत, RPF के 7 पुलिसकर्मी निलंबित, FIR दर्ज

फोटोः क्विंट

advertisement

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पुलिस हिरासत में युवक की मौत का मामला सामने आया है. घटना सामने आने के बाद से हड़कंप मचा है. अमरोहा रेलवे स्टेशन स्थित RPF चौकी में तैनात 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर निलंबित कर दिया गया है. मृतक युवक के परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

मृतक के परिजनों का आरोप है कि शनिवार को RPF के जवानों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की और उसे चौकी ले गए. परिजन चौकी भी पहुंचे लेकिन RPF के लोगों ने युवक की जानकारी होने से ही मना कर दिया. रात में भी युवक घर नहीं पहुंचा. रविवार सुबह उसका शव रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पर पड़ा मिला. इस मामले में पुलिस ने चौकी इंचार्ज समेत 7 आरोपियों के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह थाना अमरोहा नगर पुलिस को छोटे पुत्र हरिकिशन की ओर से सूचना मिली की उनके बेटे का शव रेलवे पटरी के बगल में मिला है. इसके बाद पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची. हरि किशन ने बताया कि उनके बेटे विनीत को RPF ले गई थी. इसके बाद उसकी बॉडी रेलवे ट्रैक पर मिली है. इसके आधार पर 5 व्यक्तिओं और 2 अज्ञात के खिलाफ 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके अलावा संबंधित RPF कर्मचारियों के खिलाफ भी निलंबन की कार्रवाई की गई है. आगे की जांच की जा रही है.

इनपुट- प्रबल प्रभाकर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 Jul 2022,10:08 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT