advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर उनकी सरकार दोबारा आती है तो वो दिल्ली की सड़कों को लंदन और टोक्यो की सड़कों जैसा बना देंगे. पांचवी टाउन हॉल मीटिंग में केजरीवाल ने बताया कि उनका फोकस दिल्ली के सौंदर्यीकरण पर है.
टीवी चैनल ABP के साथ इस मीटिंग में केजरीवाल ने अपने प्लान के बारे में बताते हुए कहा, "दिल्ली की 40 सड़कों को फिर से डिजाइन किया जा रहा है. ये काम नवंबर तक पूरा हो जाएगा. अगर ठीक हुआ तो सभी सड़कों को इसी तरह डिजाइन किया जाएगा. हम दिल्ली की सड़कों को लंदन और टोक्यो जैसी बना देंगे."
केजरीवाल ने बताया कि उन्होंने इस काम के लिए कंसल्टेंट्स हायर किए हैं. केजरीवाल ने कहा,
केजरीवाल ने एक बार फिर बस यात्रा को और लोगों के लिए फ्री करने के अपने वादे को भी दोहराया. इससे पहले उन्होंने अपनी दूसरी टाउन हॉल मीटिंग में भी ये बात कही थी. ये मीटिंग आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार का हिस्सा हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य की मांग आम आदमी पार्टी (आप) के चुनावी घोषणा पत्र का हिस्सा होगी और पार्टी इसके लिए लड़ाई जारी रखेगी. दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य की मांग पिछले साल हुए लोकसभा चुनावों में AAP का मुख्य चुनावी मुद्दा था. हालांकि, इसका दिल्ली के लोगों पर कोई असर नहीं हुआ और पार्टी के उम्मीदवार दिल्ली की सभी सात सीटों पर चुनाव हार गए.
केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में काफी काम किया जाना बाकी है. सीएम ने कहा, "यमुना की सफाई की जानी है, दिल्ली की सफाई की जानी है, प्रदूषण पर नियंत्रण किया जाना है और परिवहन में सुधार की जरूरत है.’’
इसके अलावा केजरीवाल ने मोहल्ला क्लिनिक का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा,
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में आग लगने की घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इन घटनाओं में अगर कोई ट्रेंड पाया गया तो वो कार्रवाई करेंगे.
दिल्ली में विधानसभा चुनाव फरवरी में होने की उम्मीद है. केजरीवाल ने कहा है कि AAP 15 से 20 जनवरी के बीच अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)