Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019असम: ऑयल इंडिया के कुएं के पास विस्फोट, 3 विदेशी एक्सपर्ट जख्मी

असम: ऑयल इंडिया के कुएं के पास विस्फोट, 3 विदेशी एक्सपर्ट जख्मी

ऑयल इंडिया के कुएं संख्या-5 के पास ये विस्फोट तब हुआ जब बगजान ऑयल फील्ड में आग बुझाने का काम चल रहा था.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
i
null
null

advertisement

  • वीडियो एडिटर: मोहम्मद इब्राहिम
  • वीडियो प्रोड्यूसर: हेरा खान

असम के तिनसुकिया जिले के बगजान में ऑयल इंडिया के एक कुएं के पास बड़ा धमाका हुआ है. इस धमाके से घटनास्थल पर मौजूद 3 विदेशी एक्सपर्ट घायल हो गए हैं, उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. ऑयल इंडिया के कुएं संख्या-5 के पास ये विस्फोट तब हुआ जब बगजान ऑयल फील्ड में आग बुझाने का काम चल रहा था. ऑपरेशन अभी रुक गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

असम के तिनसुकिया जिले से 9 जून को खबर सामने आई थी कि एक बड़े विस्फोट के साथ तेल के कुएं में आग लगी है. जिसके बाद लोगों को कई दूर से ऊंची आग की लपटें दिखाई दीं. दरअसल यहां एक तेल के कुएं से कई दिनों तक रिसाव होता रहा. जिसके बाद आखिरकार उसमें आग लग गई और आग ऐसी लगी कि आज तक उसे बुझाया नहीं जा सका है. आग लगने के बाद तुरंत पूरे इलाके को खाली कराया गया था. उस दौरान भी कुछ कर्मचारियों के घायल होने की खबर सामने आई थी. ये तेल का कुआं डिब्रू सैखोवा नेशनल पार्क के नजदीक है.

ये तेल का कुंआ ऑयल इंडिया लिमिटेड का है. इसमें लीकेज को लेकर पहले ही रिपोर्ट की गई थी. जिसके लिए एक तीन सदस्यों वाली एक्सपर्ट टीम को सिंगापुर से बुलाया गया था. कंपनी ने बताया था कि एक्सपर्ट्स की टीम ने शुरुआती चर्चा के बाद सबसे पहले डिजास्टर कंट्रोल को अलर्ट करने को कहा.

बगजान स्थित तेल कुएं में विस्फोट तब हुआ जब यहां पिछले एक महीने से भी ज्यादा वक्त से लगी हुई आग को बुझाने की कोशिश हो रही थी. फिलहाल, ऑपरेशन रोक दिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 Jul 2020,04:58 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT