advertisement
असम (Assam) में बाढ़ (flood) की स्थिति बिगड़ती जा रही है. आपदा प्रबंधन एजेंसी की ओर से 28 अगस्त को जारी बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में 11 जिलों के 1.33 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. भारी वर्षा के कारण बिश्वनाथ, बोंगाईगांव, चिरांग, धेमाजी, डिब्रूगढ़, जोरहाट, लखीमपुर, माजुली, शिवसागर, सोनितपुर और तिनसुकिया जिले में बाढ़ की गंभीर स्थिति बन गयी है. ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों में बाढ़ से अब तक 243 गांव प्रभावित हुए हैं.
हालांकि आपदा प्रबंधन एजेंसी की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार अच्छी खबर यह है कि अब तक किसी की जान (मानव या पशु) के नुकसान की सूचना नहीं है.
नावों की मदद से अब तक 162 लोगों और 40 जानवरों को निकाला जा चुका है.बोंगाईगांव और चिरांग के जिला प्रशासन द्वारा स्थापित 66 राहत शिविरों में 6,217 लोगों ने शरण ली है. धेमाजी जिले में पांच और तिनसुकिया में तीन और शिविर तैयार हैं.
बोंगाईगांव में 63,891, धेमाजी में 31,500 और माजुली में 13,239 लोग प्रभावित हुए हैं. बुलेटिन में कहा गया है कि पांच मेडिकल टीमों को तैनात किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)