Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Assam: हिरासत में शख्स की मौत का आरोप, थाने में आगजनी के बदले पुलिस ने गिराए घर

Assam: हिरासत में शख्स की मौत का आरोप, थाने में आगजनी के बदले पुलिस ने गिराए घर

Assam: नगांव जिला प्रशासन ने शनिवार को पुलिस हिरासत में मौत के आरोपों के न्यायिक जांच के आदेश दिए है.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Assam: Nagaon में पुलिस थाने में लगाई आग, तो 5 आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर</p></div>
i

Assam: Nagaon में पुलिस थाने में लगाई आग, तो 5 आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर

(फोटो - प्रतिकात्मत तस्वीर/ क्विंट)  

advertisement

असम (Assam) के नागांव (Nagaon) में अधिकारियों ने रविवार 22 मई को जिले के एक पुलिस थाने में कथित रूप से आग लगाने में शामिल कई परिवारों के घरों को ध्वस्त कर दिया. एक स्थानीय निवासी की हिरासत में मौत के एक कथित मामले के बाद, सलोनाबोरी गांव के लगभग 40 लोगों की भीड़ ने शनिवार 21 मई की दोपहर ढिंग क्षेत्र में बटाद्रवा पुलिस स्टेशन के एक हिस्से में आग लगा दी थी. नागांव जिला प्रशासन ने शनिवार को मौत की न्यायिक जांच के आदेश दिए और साथ ही बटाद्रवा स्टेशन के प्रभारी अधिकारी को निलंबित कर दिया गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पुलिस हिरासत में युवक की हत्या का आरोप

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रविवार की सुबह, थाने से करीब छह किलोमीटर दूर गांव में बुलडोजर पहुंचे और उन लोगों के घरों को ध्वस्त कर दिया, जो पुलिस थाने में आग लगाने में शामिल थे.

द इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, असम के विशेष डीजीपी (कानून और व्यवस्था) जी पी सिंह ने कहा,

“भीड़ में 40 लोग थे. हमने पहचान कर सात को गिरफ्तार किया है, जबकि कुल 21 लोगों को सवाल-जवाब करने के लिए बुलाया गया है. हम कथित हिरासत में मौत से जुड़े मामले में पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. लेकिन इस तरह के आरोप का मतलब यह नहीं है कि आप पुलिस थाने में आग लगा दें. आगजनी की अनुमति नहीं दी जा सकती.”
जी पी सिंह, असम के विशेष डीजीपी

उन्होंने कहा कि इसमें शामिल अन्य लोगों की पहचान करने के लिए वीडियो फुटेज की जांच की जा रही है.

इस कार्यवाही के बाद, बारपेटा के कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "हम पुलिस थाने पर हमले का कभी समर्थन नहीं करते. लेकिन पुलिस का हमलावरों के घरों पर बुलडोजर चलाना सीधे तौर पर मानवाधिकारों का उल्लंघन है."

पुलिस के अनुसार, सलोनाबोरी गांव के एक मछली व्यापारी सोफिकुल इस्लाम को शुक्रवार 20 मई की रात को थाने लाया गया था. अगली सुबह उसकी मौत हो गई थी, जो सवालों के घेरे में है.

जबकि पुलिस ने दावा किया कि उसकी पत्नी के उसे उठाकर अस्पताल ले जाने के बाद उसकी मौत हुई है. वहीं परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें अस्पताल में शफीकुल मृत मिला था.

जबकि असम पुलिस ने बटाद्रवा स्टेशन के प्रभारी अधिकारी को निलंबित कर दिया है, पुलिस का कहना है कि आगजनी में शामिल तत्वों के खिलाफ "और भी सख्त" कार्यवाही करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 May 2022,02:53 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT