Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आमने-सामने मिजोरम-असम: CM हिमंता बिस्वा सरमा पर FIR, सांसद को नोटिस

आमने-सामने मिजोरम-असम: CM हिमंता बिस्वा सरमा पर FIR, सांसद को नोटिस

Assam-Mizoram Border पर हुई हिंसा में 5 पुलिसकर्मियों समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
<div class="paragraphs"><p>26 जुलाई को असम-मिजोरम सीमा पर झड़प </p></div>
i

26 जुलाई को असम-मिजोरम सीमा पर झड़प

(फोटो: पीटीआई)

advertisement

26 जुलाई को असम-मिजोरम सीमा पर हुई हिंसा के मामले में दोनों राज्य खुलकर एक-दूसरे के सामने आ गए हैं. मिजोरम में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) और 6 अन्य लोगों पर वैरेंगटे पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

उनके खिलाफ IPC की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और 120B (आपराधिक षड्यंत्र) के तहत केस दर्ज हुआ है. इसके अलावा असम पुलिस के 200 अज्ञात जवानों को भी आरोपी बनाया गया है.

वहीं असम पुलिस ने मिजोरम (Mizoram) के एकमात्र राज्यसभा सांसद के. वनलालवेना को भड़काऊ भाषण देने के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है. इस संबंध में पुलिस ने वनलालवेना के दिल्ली स्थित आवास पर एक नोटिस भी चिपकाया है, जिसमें उन्हें 1 अगस्त को हाजिर होने के लिए कहा गया है.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, दिल्ली में आई असम पुलिस सीआईडी की एक टीम वनलालवेना को ढूंढने उनके आवास और मिजोरम सदन गई, लेकिन वहां वह नहीं मिले. बताया जा रहा है कि वनलालवेना CID टीम से बच रहे हैं.

इससे पहले मिजोरम के रेजिडेंट कमिश्नर ने असम पुलिस की जांच में शामिल होने के लिए वनलालवेना को दिए गए किसी भी नोटिस को लेने से इनकार कर दिया था, इसलिए सीआईडी टीम ने उनके आवास पर नोटिस चिपकाया है.

असम पुलिस के नोटिस में कहा गया है, 'पता चला है कि आपने घटना के संबंध में मीडिया में सिविल और पुलिस अधिकारियों को निशाना बनाते हुए धमकी भरा बयान दिया है, जो जांच का विषय है. इसलिए तथ्यों और परिस्थितियों का पता लगाने के लिए आप से पूछताछ की जानी है.'

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

26 जुलाई को दोनों राज्यों के विवादित सीमा क्षेत्र पर भड़की हिंसा में छह पुलिसकर्मियों समेत एक आम नागरिक ने अपनी जान गंवा दी थी. इसके अलावा 45 लोग घायल हो गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 Jul 2021,08:49 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT