Assam Poll Of Exit Polls: 4 प्रमुख पोल में NDA की जीत का अनुमान

सीवोटर के एग्जिट पोल का अनुमान- UPA को मिलेगा ज्यादा वोट शेयर

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
Assam Poll Of Exit Polls
i
Assam Poll Of Exit Polls
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

असम विधानसभा चुनाव 2021 के लिए सभी प्रमुख एग्जिट पोल्स सामने आ चुके हैं. इन पोल्स में वैसे तो फिर से NDA की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है, लेकिन एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल के मुताबिक, UPA कड़ी टक्कर में है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए के खाते में 58-71 सीटें, जबकि यूपीए के खाते में 53-66 सीटें जा सकती हैं. 126 सदस्यीय असम विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 64 का है.

(फोटो: क्विंट हिंदी)
हालांकि, सीवोटर के एग्जिट पोल में एनडीए को 42.9 फीसदी, जबकि यूपीए को 48.8 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

असम में इस बार विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को तीन फेज में हुई है. इस चुनाव के रिजल्ट 2 मई को घोषित किए जाएंगे.

2016 के असम विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 60 सीट जीतकर 12 सीट जीतने वाले बीपीएफ और 14 सीट जीतने वाले एजीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

इस बार बीजेपी ने एजीपी और यूपीपीएल के साथ गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा है. दूसरी तरफ, साल 2001 से लेकर 2016 तक असम में लगातार शासन करने वाली कांग्रेस ने चुनाव में एआईयूडीएफ, सीपीएम, सीपीआई, सीपीआई-एमएल, आचंलिक गण मोर्चा के साथ मिलकर एक महागठबंधन बनाया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 29 Apr 2021,08:53 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT