Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुंबई के पास बदलापुर में तीन किलोमीटर तक इंडस्ट्रियल गैस का रिसाव

मुंबई के पास बदलापुर में तीन किलोमीटर तक इंडस्ट्रियल गैस का रिसाव

बदलापुर में एमआईडीसी इलाके में एक केमिकल फैक्टरी से गैस रिसाव से कई स्थानीय लोगों की तबीयत बिगड़ गई.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
महाराष्ट्र के बदलापुर के MIDC इलाके में गैस रिसाव
i
महाराष्ट्र के बदलापुर के MIDC इलाके में गैस रिसाव
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

महाराष्ट्र के बदलापुर में एमआईडीसी इलाके में एक केमिकल फैक्टरी से गैस रिसाव से कई स्थानीय लोगों की तबीयत बिगड़ गई. एमआईडीसी के शिरगांव आपटेवाडी में 3 जून की रात लोगों ने करीब 3 किमी से ज्यादा के इलाके में गैस रिसाव की शिकायत की गई.

एमआईडीसी इलाके की नोबेल इंटरमीडिएट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में 3 जून की रात 11 बजे के आसपास गैस रिसाव की खबर सामने आई. देखते ही देखते रिसाव का असर 3 किमी तक दिखने लगा और पूरे इलाके में धुंध सी छा गई.

कई लोगों ने सांस लेने में दिक्कत, उल्टी, आंखों में जलन जैसी परेशानी महसूस की.

नियंत्रण में हालात

दमकल विभाग की जानकारी के मुताबिक, गैस रिसाव को पूरी तरह से बंद कर दिया है और स्थिति नियंत्रण में है. कुछ लोगों को एहतियातन नजदीकी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया, जहां फर्स्ट एड देकर उन्हें डिस्चार्ज दिया गया.

सुरक्षित जगह भागते दिखे लोग

गैस रिसाव की खबर सामने आते ही लोगों में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई और हर कोई सुरक्षित स्थानों की तरफ भागने लगा. प्रशासन की तरफ से जब लोगों को भरोसा दिलाया गया कि गैस जहरीली नहीं है, तब लोग शांत हुए. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 04 Jun 2021,11:19 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT