advertisement
उत्तर प्रदेश के बलिया में एक मर्डर को लेकर बवाल मचा हुआ है. इस वारदात को लेकर बीजेपी के ही विधायक सुरेंद्र सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये घटना दुर्घटनापूर्ण हैं, लेकिन प्रशासन की कार्रवाई एकतरफा है. उन्होंने आरोप लगाया कि 6 महिलाएं अस्पताल में भर्ती हैं उनकी पीड़ा को कोई नहीं देख रहा. बता दें कि गोली मारने वाला धीरेंद्र प्रताप को विधायक सुरेंद्र सिंह का करीबी बताया जा रहा है.
गुरुवार को बलिया के दुर्जनपुर गांव में सरकारी कोटे की दुकान के आवंटन को हुई बैठक में दोनों गुटों के बीच फायरिंग हुई. इस बैठक में एसडीएम और सीओ भी मौजूद थे. आवंटन के लिए दो ग्रुप के लोग जमा थे, जिनमें एक पक्ष आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह था.
धीरेंद्र और दूसरे समूह के बीच कहासुनी होने लगी. कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में हंगामा हो गया. हंगामे को देखते हुए एसडीएम ने आवंटन की प्रक्रिया रोक दी. इसके बाद लोग वहां से जाने लगे तो धीरेंद्र प्रताप सिंह ने फायरिंग कर दी. गोली जयप्रकाश उर्फ गामा पाल को लगी, जिनकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)