advertisement
पश्चिम बंगाल में आगामी पंचायत चुनावों में डॉक्टरों को चुनाव संबंधी कार्य सौंपने के हावड़ा जिला प्रशासन के फैसले पर राज्य में रविवार को एक विवाद खड़ा हो गया.
हावड़ा जिले के कुछ सरकारी डॉक्टरों को चुनाव संबंधी ड्यूटी में शामिल होने के निर्देश मिले हैं.
एसोसिएशन ऑफ हेल्थ सíवस डॉक्टर्स, पश्चिम बंगाल ने इस पर अपनी आपत्ति जताते हुए राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखा है.
इस बीच, हावड़ा जिला प्रशासन ने इसे एक त्रुटि बताया.
हावड़ा के अतिरिक्त जिलाधिकारी एस. पाल ने कहा कि डॉक्टरों को भेजे गए निर्देशों पर अमल नहीं किया जाएगा.
राज्य में पंचायत चुनाव 8 जुलाई को होने हैं. वोटों की गिनती 11 जुलाई को होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)