advertisement
पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के खिलाफ शनिवार, 16 अप्रैल को कथित तौर पर नशे की हालत में एक गुरुद्वारे में प्रवेश करने के आरोप में शिकायत दी गई है. बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने यह शिकायत दी है.
एसएएस नगर पुलिस को ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने वाले बग्गा ने ट्विटर पर अपनी शिकायत का स्क्रीनशॉट शेयर किया और लिखा:
इससे पहले शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर बादल ने गुरुवार 14 अप्रैल को भगवंत मान पर बैसाखी पर शराब के नशे में बठिंडा में तख्त दमदमा साहिब जाने का आरोप लगाया था.
सुखबीर बादल ने ट्विटर पर लिखा था कि "मैं कुछ समय के लिए बोलना नहीं चाहता था और नई सरकार को एक स्वतंत्र लगाम देना चाहता था, लेकिन भगवंत मान की हरकतें आज भी असहनीय थीं. यह पहली बार नहीं है वह इससे पहले भी बरगारी धरना स्थल के अलावा नशे की हालत में तख्त श्री दमदमा साहिब का दौरा कर चुके हैं."
इस बीच शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने मुख्यमंत्री से सिख समुदाय से शराब के नशे में गुरु के घर 'मर्यादा' का कथित रूप से उल्लंघन करने के लिए माफी मांगने को कहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)