भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर का दावा, काफिले पर हुआ हमला

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर का दावा, काफिले पर हुआ हमला

आईएएनएस
राज्य
Published:
i
null
null

advertisement

बुलंदशहर जिले में एक रैली को संबोधित करके लौट रहे भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर के काफिले पर रविवार की देर रात कथित तौर पर हमला हुआ, आजाद ने कहा कि उनके काफिले पर गोलीबारी की गई. चंद्रशेखर आजाद ने रविवार की देर रात ट्वीट किया,

विपक्षी दलों ने बुलंदशहर चुनाव के हमारे उम्मीदवार को डराया, आज की रैली के बाद मेरे काफिले पर कायराना तरीके से गोली चलाई गई, यह उनकी हताशा को दर्शाता है .. वे माहौल को जहरीला बनाना चाहते हैं लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे”

आजाद ने कहा कि उनके काफिला पर तब गोली चली, जब उनकी आजाद समाज पार्टी के सदस्य आगामी उपचुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे. यह स्पष्ट नहीं है कि भीम सेना प्रमुख खुद घटना के समय मौजूद थे या नहीं. यह घटना 3 नवंबर को बुलंदशहर उपचुनाव से पहले हुई है.

हालांकि बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संतोष कुमार सिंह ने चंद्रशेखर के काफिले पर हमला होने की बात से इनकार किया है, उन्होंने कहा कि उन्हें आजाद समाज पार्टी और एआईएमआईएम के उम्मीदवारों से जुड़े कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने की जानकारी मिली है. अभी चंद्रशेखर के काफिले पर हमले की रिपोर्ट की पुष्टि नहीं हुई है. उत्तर प्रदेश में 7 सीटों में हो रहे उपचुनाव में बुलंदशहर सीट भी शामिल है, इसी के साथ भीम आर्मी अपनी राजनीतिक शुरुआत करने जा रही है, बुलंदशहर से चंद्र शेखर ने हाजी यामीन को अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनाया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT