Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201990 Mt ऊंचे टावर पर चढ़ गया था युवक, फिर सामने आए रियल लाइफ 'चुलबुल पांडे'

90 Mt ऊंचे टावर पर चढ़ गया था युवक, फिर सामने आए रियल लाइफ 'चुलबुल पांडे'

अर्जुन की मांग है मजदूरी बढ़ाना, किसानों की सहायता और कोरोना से जिनकी मौत हुई उनके परिजनों को मुआवजा

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
<div class="paragraphs"><p>बाईं तरफ - टावर पर चढ़ा शख्स, दाईं तरफ - शाहजहांनाबाद TI जहीर खान</p></div>
i

बाईं तरफ - टावर पर चढ़ा शख्स, दाईं तरफ - शाहजहांनाबाद TI जहीर खान

फोटो : Altered by Quint

advertisement

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में 21 सितंबर (मंगलवार) को एक शख्स अपनी कुछ मांगों को लेकर बीएसएनल दफ्तर के बाहर बने टावर पर चढ़ गया. खुद का नाम अर्जुन जज्जाल बताने वाले इस शख्स की मांगों में मजदूरों का मेहनताना बढ़ाए जाने, कोरोना से जिनकी मौत हुई उनके परिजनों को मुआवजा, मंदिर के सामने की कलारी बंद होने जैसी कई मांगें शामिल हैं. टावर पर चढ़ने के कुछ देर बाद अर्जुन की तबीयत बिगड़ने लगी. तभी इलाके के थानेदार जहीर खान मौके पर पहुंचे. बिना देर किए टावर पर चढ़े और शख्स को समझाकर नीचे उतार लाए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जब किसी एक को खतरा उठाना ही है, तो थाना प्रभारी ही उठाएगा

शाहजहांनाबाद थाना प्रभारी जहीर खान ने अर्जुन को टावर से उतारने के बाद पत्रकारों से हुई बातचीत में कहा, जाहिर है खतरे का काम था. लेकिन किसी न किसी को तो खतरा मोल लेना ही था. इलाके में अगर किसी एक को खतरा मोल लेना है तो वो थाना प्रभारी ही लेगा.

जहां रिस्क की बात आती है वहां पुलिस पहले आती है. रिस्क हो और पुलिस न हो ऐसा नहीं हो सकता. मैं इलाके का थाना प्रभारी हूं. मैंने सोचा कि जब रिस्क लेना ही है तो मैं ही ले लेता हूं किसी और की जान जोखिम में क्यों डालूं. 90 मीचर ऊंचा टावर है. जब मैं ऊपर पहुंचा तो लड़का लगभग बेहोशी की हालत में था. पानी पिलाकर-हाथ पैर रगड़कर उसे सामान्य स्थिति में लाए फिर नीचे उतारा. जब घटना के बारे में पता चला तो मैंने यही फैसला किया कि वीडियो बनाने से बेहतर है टावर पर चढ़ना.
जहीर खान, थाना प्रभारी, शाहजहांनाबाद भोपाल

टावर पर चढ़े अर्जुन की मांगें 

फोटो ; Accessed by Quint

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Sep 2021,09:32 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT