Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019छत्तीसगढ़ CM पद को लेकर बघेल बोले- कांग्रेस आलाकमान का फैसला मानने को तैयार

छत्तीसगढ़ CM पद को लेकर बघेल बोले- कांग्रेस आलाकमान का फैसला मानने को तैयार

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को कई कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>Bhupesh Baghel</p></div>
i

Bhupesh Baghel

(फाइल फोटो:PTI)

advertisement

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा है कि अगर कांग्रेस आलाकमान किसी और को राज्य का मुख्यमंत्री बनाने के लिए कहेगा तो ऐसा ही होगा. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बघेल ने रविवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ बैठक में शामिल होने के बाद यह बात कही.

महज ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री बनने के समझौते की अटकलों के बीच बघेल ने कहा, ''आलाकमान ने मुझे (मुख्यमंत्री के तौर पर) शपथ लेने का निर्देश दिया था, इसलिए मैंने शपथ ली. जब वे कहेंगे कि कोई और मुख्यमंत्री होगा, तब ऐसा ही होगा."

दिल्ली के 10 जनपथ पर एक बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, उन्होंने यह भी कहा कि वह उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारियां लेने के लिए भी तैयार हैं.

उन्होंने कहा, "छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पास तीन-चौथाई बहुमत है. मैं (कांग्रेस महासचिव) प्रियंका गांधी जी से मिला, अब (वरिष्ठ नेता) पीएल पूनिया जी से मिल रहा हूं. अगर आलाकमान मुझे यूपी में आगामी चुनाव की कोई भी जिम्मेदारी देता है, तो मैं उसे निभाऊंगा."

इस बीच, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पूनिया ने एएनआई को बताया कि कुछ सालों के बाद मुख्यमंत्री बदलने का कोई फॉर्मूला नहीं है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा, ''जैसा कि भूपेश बघेल जी ने भी इन बातों को स्पष्ट किया, ऐसी कोई समझ या कोई फॉर्मूला नहीं है. ऐसे फॉर्मूले का कोई मतलब नहीं है क्योंकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के पास तीन-चौथाई बहुमत है.''

बघेल ने एक घंटे से ज्यादा समय तक प्रियंका गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन बंसल भी मौजूद थे. प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद बघेल ने पूनिया से मुलाकात की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT