advertisement
हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. बता दें कि 1 नवंबर को हरियाणा कांग्रेस के विधायक दल की बैठक हुई थी. इस बैठक में पार्टी विधायकों ने विधायक दल का नेता चुनने का फैसला कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर छोड़ा था.
सोनिया ने एक बार फिर हुड्डा पर यकीन जताते हुए उन्हें हरियाणा विधानसभा में अहम जिम्मेदारी सौंपी है. कांग्रेस ने 2 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हुड्डा को मिली नई जिम्मेदारी के बारे में जानकारी दी है.
गौरतलब है कि इस चुनाव में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है, बीजेपी 40 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है. उसने 10 सीटें जीतने वाली जेजेपी के साथ गठबंधन करके सरकार बनाई है.
बीजेपी नेता मनोहर लाल खट्टर लगातार दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने हैं. नई सरकार में जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है.
ये भी देखें: हरियाणा में चौटाला ही नहीं, खट्टर ने भी अपने वोटर को ठगा है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)