advertisement
पहली भारतीय अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला को अपनी प्रेरणा बताने वाली शुभदर्शिनी ने बिहार बोर्ड की 10वीं की परिक्षा में टॉप किया है.
जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय की छात्रा शुभदर्शिनी को 500 में से 484 नंबर मिले हैं, मतलब 96.80%. बिहार में हिलसा के चमरबिगहा मिडिल स्कूल में हेडमास्टर ओमप्रकाश निराला और नीलम कुमारी की बेटी शुभदर्शिनी बताती हैं कि कोरोना के दौरान मुश्किलें थीं, लेकिन मेरे परिवार ने साथ दिया और साथ ही ऑनलाइन क्लास का सहारा रहा जो उनकी तैयारी नहीं रुकी.
शुभदर्शिनी की तरह ही उनकी क्लासमेट पूजा कुमारी ने भी 484 नंबर लाकर टॉप किया है. बता दें कि इस बार बिहार को 3 टॉपर मिला है. शुभदर्शिनी और पूजा के साथ बलदेव हाई स्कूल दिनारा रोहतास के संदीप कुमार ने भी 484 नंबर हासिल किया है.
पूजा कुमारी अपने कामयाबी का राज बताते हुए कहती हैं, “मैंने समझकर पढ़ाई की, हर दिन 6-7 घंटे पढ़ाई करना और जो भी कंफ्यूजन होता तो अपनी टीचर से बात करती. ऐसा नहीं किया कि किसी दिन 6 घंटे पढ़ा और किसी दिन नहीं. एक नियम जरूरी है जो मैंने अपनाया.”
पूजा का अगला टार्गेट नीट की परीक्षा में कामयाबी हासिल कर मेडिकल में जाना है. पूजा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई अपने गांव धरोहरी के मिडिल स्कू से की थाी, बाद में उनका एडमिशन सिमुलतला आवासीय विद्यालय में हुआ.
पूजा लॉकडाउन और कोरोना का जिक्र करते हुए कहती हैं कि शुरू में जब लॉकडाउन लगा तो पढ़ाई ब्रेक हो गई थी, थोड़ा घबराहट हुई लेकिन स्कूल में ऑनलाइन क्लास शुरू हुआ और ट्यूशन वाले सर ने मदद की. सरकारी मध्य विद्यालय के शिक्षक प्रभु शरण ठाकुर की बेटी पूजा अपने पिता को अपनी कामयाबी क्रेडिट देते हुए कहती हैं कि पापा ने भी इस दौरान खूब मदद की. उन्होंने पढ़ाया और फिर चीजें आसान होती गईं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)