Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहारः मुजफ्फरपुर में इंसेफेलाइटिस का कहर, अब तक 54 बच्चों की मौत

बिहारः मुजफ्फरपुर में इंसेफेलाइटिस का कहर, अब तक 54 बच्चों की मौत

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताई चिंता

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
अस्पताल में भर्ती इंसेफेलाइटिस से पीड़ित बच्चे
i
अस्पताल में भर्ती इंसेफेलाइटिस से पीड़ित बच्चे
(फाइल फोटो: द क्विंट)

advertisement

बिहार के मुजफ्फरपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में बच्चों पर कहर बनकर टूटने वाली बीमारी 'इंसेफेलाइटिस' से पीड़ित बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है. मौसम की तल्खी और हवा में नमी की अधिकता के कारण संदिग्ध एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) और जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) नामक बीमारी से पिछले करीब दस दिनों में 54 बच्चों की मौत हो चुकी है.

इनमें से 46 बच्चों को श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और 8 बच्चों को केजरीवाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बीमारी को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग इस पर नजर बनाए हुए है.

श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज में अब तक 46 बच्चों की मौत

हर साल इस मौसम में मुजफ्फरपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में फैलने वाली बीमारी का कहर जारी है. इस बीच पीड़ित बच्चों को मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेमोरियल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) और केजरीवाल मातृ सदन (अस्पताल) में भर्ती होने का सिलसिला जारी है.

एसकेएमसीएच अधीक्षक डॉ. सुनील शाही ने बताया कि हाल के दिनों में बुखार से पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ी है. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में अब तक सौ से ज्यादा पीड़ित बच्चों को भर्ती कराया गया है, जिसमें से इलाज के दौरान 46 बच्चों की मौत हो चुकी है.  

उन्होंने कहा कि इनमें से अधिकांश बच्चों में हाइपोग्लाइसीमिया यानी अचानक शुगर की कमी और कुछ बच्चों के शरीर में सोडियम (नमक) की मात्रा भी कम पाई जा रही है. उन्होंने कहा कि एईएस के संदिग्ध मरीजों का इलाज शुरू करने से पहले चिकित्सक उसकी जांच कराते हैं. ब्लड शुगर, सोडियम, पोटाशियम की जांच के बाद ही उसका इलाज शुरू किया जाता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

केजरीवाल हॉस्पिटल में आठ बच्चों की मौत

इधर, केजरीवाल हॉस्पिटल के प्रबंधक ने कहा है कि बीते एक सप्ताह के भीतर यहां चमकी बुखार से पीड़ित 39 बच्चों को भर्ती किया गया, जिसमें से आठ बच्चों की मौत हो गई है.

एसकेएमसीएच में डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों की 24 घंटे ड्यूटी लगाई गई है. उमस भरी गर्मी के कारण ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ी है

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताई चिंता

मुजफ्फरपुर में फैली बीमारी एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) और जापानी इंसेफलाइटिस (जेई) से हो रही बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग इस पूरे मामले पर नजर रख रहा है. बरसात से पहले ये बीमारी हर साल बिहार में कहर बरपाती है. इसकी पूरी जांच की जा रही है.

उन्होंने कहा, "लोगों को इस बीमारी को लेकर जागरूक कराना होगा. हर साल बच्चे काल की गाल में समा जा रहे हैं. ये चिंता का विषय है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT