Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार: बांका में मदरसा परिसर से मिले हथियार, मौलवी बोले- हमें फंसाने की साजिश

बिहार: बांका में मदरसा परिसर से मिले हथियार, मौलवी बोले- हमें फंसाने की साजिश

जबतक मामले की जांच नहीं हो जाती तब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं होगी- एसपी अरविंद गुप्ता

उत्कर्ष सिंह
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>बांका में मदरसे के परिसर से मिला हथियारों का जखीरा, पुलिस जांच में जुटी</p></div>
i

बांका में मदरसे के परिसर से मिला हथियारों का जखीरा, पुलिस जांच में जुटी

(फोटो- एक्ससेस बाई क्विंट)

advertisement

बिहार (Bihar) के बांका (Banka) में एक मदरसे के परिसर से कई हथियार मिले हैं. पुलिस ने मदरसे से 4 कट्टे और 8 कारतूस बरामद किये हैं . बरामदगी के बाद पुलिस आगे की जांच में जुट गयी है. हालांकि अभी तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

मामला बांका के धोरैया थाने के अंतर्गत करहरिया मदरसे का है जहां से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार, 6 अक्टूबर को देसी कट्टे और जिंदा कारतूस बरामद किये. इस संबंध में मदरसे के मौलवी मो. फाजिरुदीन का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है और उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है.

जांच होने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं- पुलिस 

दूसरी तरफ इस संबंध में बांका के एसपी अरविंद गुप्ता का कहना है कि इस मामले में सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है. जबतक मामले की जांच नहीं हो जाती तब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं होगी क्योंकि हथियार किसी व्यक्ति के पास से बरामद नहीं हुए हैं. वो मदरसे के पीछे बने कुट्टी (चाराघर) में बोरे के नीचे छिपा कर रखे गये थे.

"मदरसा खुला है, कुट्टीघर में कोई भी आ-जा सकता है, सूचना कहां से आई, उसकी गतिविधि क्या है..हर बिंदू पर जांच होगी. हमने प्राथमिकी दर्ज की है... सत्यापन किये बिना गिरफ्तारी नहीं होगी"
एसपी अरविंद गुप्ता

गौरतलब है कि इससे पहले बांका में इसी साल 8 जून को भी एक घटना हुई थी. बांका के नवटोलिया मदरसे में बारूद विस्फोट हुआ था जिसमें मौलवी की मौत हो गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT