Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bihar board 12th result: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, 87.12 % स्टूडेंट्स पास

Bihar board 12th result: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, 87.12 % स्टूडेंट्स पास

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Bihar board 12th result</p></div>
i

Bihar board 12th result

(Photo- PTI)

advertisement

Bihar board 12th result: बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट 23 मार्च 2024 को जारी कर दिया है. इस साल परीक्षा में कुल 87.12% छात्र पास हुए है. 88.07 फीसदी छात्राएं और 83.07 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण रहे. इस साल के स्टेट टॉपर सीवान के जीएम उच्च विद्यालय के मृत्युंजय कुमार हैं.

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने इंटर या 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया है. बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार बोर्ड कक्षा 12 के परिणाम घोषित कर दिए.

छात्र बोर्ड परीक्षा रोल कोड और रोल नंबर का उपयोग करके biharboardonline.bihar.gov.in और results.biharboardonline.com पर अपना स्कोर देख सकते हैं.

तीनों संकाय में टॉपर कौन? 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि विज्ञान संकाय में जीएम उच्च विद्यालय इंटर कॉलेज बड़हरिया सिवान के मृत्युंजय कुमार राज्य में सर्वोच्च टॉपर रहे. उन्होंने 481 यानी 96.2% अंक प्राप्त किए हैं.

आर्ट्स संकाय में तुषार कुमार कॉलेज ऑफ कॉमर्स के छात्र 482 अंक प्राप्त कर 96.4 परसेंट लाकर टॉपर बने. वाणिज्य में शेखपुरा की छात्रा प्रिया कुमारी 478 यानी 95.6% अंक प्राप्त किया.

देखें टॉप लिस्ट

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

12,91,684 लाख छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया

बिहार बोर्ड 2024 के बारहवीं की परीक्षा में 12,91,684 लाख परीक्षार्थियों ने भाग लिया था. इनमें 11,26,439 छात्रों ने एग्जाम में सफलता हासिल की है. यदि प्रतिशत में बात करें तो 87.21 प्रतिशत बच्चों ने पास किया है जबकि 12.79 प्रतिशत बच्चे फेल हुए.

बिहार बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा का आयोजन 01 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Mar 2024,01:47 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT