Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार में फ्री कोरोना वैक्सीन को हरी झंडी, क्या हैं तैयारियां?

बिहार में फ्री कोरोना वैक्सीन को हरी झंडी, क्या हैं तैयारियां?

बिहार कैबिनेट ने कई वादों के साथ फ्री कोरोना वैक्सीन के प्रस्ताव पर भी लगाई मुहर

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
बिहार कैबिनेट ने कई वादों के साथ फ्री कोरोना वैक्सीन के प्रस्ताव पर भी लगाई मुहर
i
बिहार कैबिनेट ने कई वादों के साथ फ्री कोरोना वैक्सीन के प्रस्ताव पर भी लगाई मुहर
(फोटो: Quint)

advertisement

बिहार में बीजेपी और जेडीयू ने एक बार फिर मिलकर सरकार बनाई है. लेकिन हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी ने एक बड़ा चुनावी वादा किया था, जिसकी खूब चर्चा भी हुई. बीजेपी ने बिहार के लोगों से कहा था कि अगर उनकी सरकार आती है तो राज्य में सभी को फ्री कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. अब इस वादे को अमलीजामा पहनाने का काम भी शुरू हो चुका है. बिहार कैबिनेट ने तमाम वादों के साथ फ्री वैक्सीन के वादे पर भी मुहर लगा दी है.

अब फ्री वैक्सीन के इस वादे को पूरा करना बिहार सरकार के लिए वैसे तो कोई मुश्किल काम नहीं होगा, लेकिन लोगों तक वैक्सीन पहुंचाने का काम चुनौती भरा काम है. वैक्सीनेशन ड्राइव को लेकर पूरे देशभर के साथ-साथ बिहार में भी तैयारियां जारी हैं. इसके लिए ट्रांसपोर्टेशन से लेकर कोल्ड स्टोरेज चेन तक तैयार किए जा रहे हैं. आइए देखते हैं बिहार सरकार का वैक्सीन को लेकर क्या प्लान है.

वैक्सीन वितरण को लेकर नीतीश सरकार की तैयारियां

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक बिहार सरकार वैक्सीन वितरण के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने में जुटी है. इसके लिए लॉजिस्टिक और स्टोरेज की व्यवस्था की जा रही है. हाल ही में नीतीश कुमार की पीएम मोदी के साथ हुई बैठक में भी उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य में वैक्सीन वितरण को लेकर तैयारियां तेजी से जारी हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार सरकार फिलहाल करीब सवा दो करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज के स्टोरेज और इसके वितरण की तैयारी कर रही है. ये पहला फेज होगा. इसके बाद एक करोड़ डोज के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जा रहा है.

बिहार में फिलहाल करीब 674 कोल्ड स्टोरेज प्वाइंट हैं, जहां 1.37 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज को स्टोर किया जा सकता है. लेकिन पहले फेज के लिए अभी एक करोड़ और डोज के लिए तैयारी चल रही है.

बताया गया है कि राजधानी पटना में फिलहाल वैक्सीन के 10 लाख डोज स्टोर करने का प्लान है. इसके साथ ही कोल्ड स्टोरेज फैसिलिटी बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है, जिससे ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन डोज को स्टोर किया जा सके.

लॉजिस्टिक पर भी फोकस

हालांकि कोल्ड स्टोरेज के अलावा फोकस लॉजिस्टिक को लेकर भी है, राज्य सरकार के पास अभी रिफ्रिजिरेटर वाले ट्रक उतने ज्यादा नहीं हैं. वैक्सीन वितरण में सबसे अहम रोल इसी का होगा. पूरे राज्य में अलग-अलग जगहों तक वैक्सीन पहुंचाने के लिए रिफ्रिजिरेटर ट्रकों की व्यवस्था भी हो रही है. जिससे वैक्सीन सुरक्षित तरीके से लोगों तक पहुंच सके.

बिहार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर जिले में मौजूद मेडिकल कॉलेज और छोटे-बड़े हॉस्पिटल की डीटेल मांगी जा चुकी है. जिनका इस्तेमाल कोरोना वैक्सीन के वितरण में होगा. सरकार पहले ही बता चुकी है कि कोरोना वैक्सीन का वितरण उसी तरह से होगा जैसे देश में चुनाव के लिए व्यवस्था होती है. सबसे पहले हेल्थ वर्कस और फ्रंटलाइन वर्कर्स की लिस्ट तैयार हो रही है, जिन्हें सबसे पहले कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. इसके बाद बाकी लोगों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन मिलेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT