advertisement
बिहार में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार कम होते नहीं दिख रही है. राज्य में शनिवार को 12948 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. जबकि पिछले 24 घंटे में राज्य में 76 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. शुक्रवार की तुलना में शनिवार को मरीजों की संख्या में हालांकि कमी आई है. शुक्रवार को राज्य में 13466 नए संक्रमित मिले थे.
पटना सहित पांच जिलों में 500 से अधिक नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 76 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में अब तक 3,215 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
राज्य में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 112976 तक पहुंच गई है. इस बीच, रिकवरी रेट में भी मामूली वृद्धि दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान 14962 मरीज कोरोना को मात देकर संक्रमणमुक्त हुए हैं. राज्य में शनिवार को रिकवरी रेट 79.97 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि शुक्रवार को रिकवरी रेट 79.16 फीसदी दर्ज किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)