advertisement
बिहार (Bihar) के गया शहर (Gaya) में बम डिफ्यूज करने के दौरान अचानक विस्फोट हो गया. इस ब्लास्ट में BMP के दो जवान के साथ ही 3 अन्य पुलिस कर्मी भी बुरी तरह से घायल हो गए हैं. इनमें से एक जवान का हाथ भी उड़ गया. यह घटना कोतवाली थाने के किरानी घाट में फल्गु नदी के पास हुई. गंभीर घायलों को पटना एम्स में भर्ती करवाया गया है. वहीं अन्य का गया में इलाज चल रहा है.
सीटी एसपी अशोक प्रसाद ने बताया कि पुलिस को कोतवाली थाना क्षेत्र के किरानी घाट मोहल्ला के समीप फल्गु नदी किनारे बम की सूचना मिली थी. जिसके बाद बीएमपी के बम स्क्वायड के जवान और कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर कुल 6 बम पाया गया. इन बमों को डिफ्यूज करने के दौरान विस्फोट हो गया और 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, बम डिफ्यूज करने के दौरान पुलिसकर्मियों ने बम डिस्पोजल सूट भी नहीं पहना था.
गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी अर्जुन पंडित और शिव प्रसाद पासवान को प्राथमिक इलाज के बाद पटना एम्स भेजा गया है. बताया जा रहा है कि अर्जुन पंडित को आंखों में ज्यादा तकलीफ है. DIG जकात जहा ने पटना एम्स पहुंचकर घायल पुलिसकर्मियों के घरवालों से मुलाकात की और घायल जवानों का हाल भी जाना.
वहीं मामूली रूप से घायल पुलिसकर्मियों का इलाज शहर के जयप्रकाश नारायण अस्पताल में कराया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)