Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019RRB NTPC: बिहार में छात्रों का विरोध प्रदर्शन, ट्रेन को लगाई आग

RRB NTPC: बिहार में छात्रों का विरोध प्रदर्शन, ट्रेन को लगाई आग

रेलवे परीक्षाओं में अनियमितताओं को लेकर बिहार और उत्तर प्रदेश में छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
<div class="paragraphs"><p>बिहार में छात्रों ने ट्रेन फूंकी</p></div>
i

बिहार में छात्रों ने ट्रेन फूंकी

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

advertisement

रेलवे परीक्षाओं (Railway Recruitment) में अनियमितताओं को लेकर बिहार और उत्तर प्रदेश में छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार के गया में छात्रों ने ट्रेनें रोक दी, उनपर पथराव किया और एक ट्रेन को आग के हवाले कर दिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "CBT 2 की तारीख नोटिफाई नहीं की गई, 2019 में नोटिफाई की गई परीक्षा पर कोई अपडेट नहीं, रिजल्ट का अभी भी इंतजार है. हम CBT 2 परीक्षा को रद्द करने की मांग करते हैं."

छात्रों ने ट्रेन को आग के हवाले किया

गया में छात्रों ने राजगीर से दिल्ली जाने वाली डाइवर्ट की गई श्रमजीवी एक्सप्रेस में तोड़फोड़ की और उसे आग के हवाले कर दिया. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.

मंत्रालय ने परीक्षाएं सस्पेंड कीं

रेल मंत्रालय ने रेलवे की दोनों परीक्षा (गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों और रेलवे भर्ती बोर्ड की लेवल-1 ) पर फिलहाल रोक लगा दी है. रेल मंत्रालय ने एक कमेटी गठित की है जो परीक्षा में पास हुए स्टूडेंट और फेल किए गए स्टूडेंट की बातों को सुनेंगे. कमेटी इसकी रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौपेंगी. उसके बाद रेल मंत्रालय आगे का निर्णय लेगा. छात्रों के विरोध के मद्देनजर फिलहाल रेलवे की परीक्षा पर रेल मंत्रालय ने रोक लगा दी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Jan 2022,02:40 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT