advertisement
रेलवे परीक्षाओं (Railway Recruitment) में अनियमितताओं को लेकर बिहार और उत्तर प्रदेश में छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार के गया में छात्रों ने ट्रेनें रोक दी, उनपर पथराव किया और एक ट्रेन को आग के हवाले कर दिया.
एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "CBT 2 की तारीख नोटिफाई नहीं की गई, 2019 में नोटिफाई की गई परीक्षा पर कोई अपडेट नहीं, रिजल्ट का अभी भी इंतजार है. हम CBT 2 परीक्षा को रद्द करने की मांग करते हैं."
गया में छात्रों ने राजगीर से दिल्ली जाने वाली डाइवर्ट की गई श्रमजीवी एक्सप्रेस में तोड़फोड़ की और उसे आग के हवाले कर दिया. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.
रेल मंत्रालय ने रेलवे की दोनों परीक्षा (गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों और रेलवे भर्ती बोर्ड की लेवल-1 ) पर फिलहाल रोक लगा दी है. रेल मंत्रालय ने एक कमेटी गठित की है जो परीक्षा में पास हुए स्टूडेंट और फेल किए गए स्टूडेंट की बातों को सुनेंगे. कमेटी इसकी रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौपेंगी. उसके बाद रेल मंत्रालय आगे का निर्णय लेगा. छात्रों के विरोध के मद्देनजर फिलहाल रेलवे की परीक्षा पर रेल मंत्रालय ने रोक लगा दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)