advertisement
बिहार में खगड़िया जिले के नगर थाना क्षेत्र में बखरी बस पड़ाव के निकट गुरुवार, 24 फरवरी को बम विस्फोट होने की सूचना मिली. जिले के एसपी अमितेश कुार ने बताया कि कुल तीन धमाके हुए हैं जिसमें 14 लोग घायल हुए हैं
उन्होंने आगे बताया कि कूड़ा बीनने वाले बच्चे घर पर विस्फोटक पदार्थ लेकर आ गए थे. यह विस्फोट घर के अंदर और बाहर हुआ है जिसके बाद उस इलाके को खाली करवाया गया.
इस मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची जिसने घायलों को खगड़िया सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया है. फिलहाल इस विस्फोट कारण सामने नहीं आया है. मीडिया में छप रही खबरों के मुताबिक घायलों में बच्चे भी शामिल हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और फोरेनसिक साइंस लैब की टीम भी भागलपुर के लिए निकल चुकी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)