Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार: CM नीतीश के मंत्री ने कहा- 'दूंगा इस्तीफा', विधायक का रिश्वतखोरी का आरोप

बिहार: CM नीतीश के मंत्री ने कहा- 'दूंगा इस्तीफा', विधायक का रिश्वतखोरी का आरोप

बिहार सरकार में समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने 1 जुलाई को अपने इस्तीफे की पेशकश कर दी

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
i
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
(फोटो: IANS)

advertisement

बिहार की सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्यों कि बिहार सरकार में समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने 1 जुलाई को अपने इस्तीफे की पेशकश कर दी. उन्होंने कहा कि अफसरों की तानाशाही के कारण कोई काम नहीं हो रहा है. केवल सुविधा भोगने के लिए मंत्री नहीं रह सकते. बता दें कि ये पूरा मामला ट्रांसफर पोस्टिंग से जुड़ा हुआ है. बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने मंत्रियों पर विभिन्न विभागों में अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर/पोस्टिंग रिश्वतखोरी का आरोप लगाया था.

मंत्री मदन सहनी चाहते हैं कि उनके स्तर पर ट्रांसफर/पोस्टिंग तय हों, लेकिन उनका कहना है कि अधिकारी अपने स्तर पर ही ये काम कर रहे हैं.

'चपरासी तक मंत्री की बात नहीं सुनते'

समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए यहां तक कह दिया कि

अधिकारियों की कौन कहे, चपरासी तक मंत्री की बात नहीं सुनते. अफसरों की तानाशाही से हम परेशान हो गए हैं. कोई काम नहीं हो रहा है. जब हम गरीबों का भला ही नहीं कर पा रहे हैं, तो केवल सुविधा भोगने के लिए मंत्री नहीं रह सकते. मुख्यमंत्री को इस्तीफा सौंप देंगे.
मदन सहनी, समाज कल्याण मंत्री
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पार्टी नहीं छोड़ेंगे सहनी

सहनी ने कहा कि अगर मंत्री की भी बात सरकार में नहीं सुनी जाएगी, तो ऐसी हालत में मंत्री पद पर रहकर क्या फायदा? जब उनसे पार्टी छोड़ने के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने इसे नकारते हुए कहा, "पार्टी में रहेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करेंगे."

20-30% अधिकारी तो एकदम नहीं सुनते: मांझी

मदन सहनी को पूर्व मुख्यमंत्री और हम के प्रमुख जीतन राम मांझी से लेकर आरजेडी तक का साथ मिला है. मांझी ने भी कहा कि यह सही है कि राज्य में 20 से 30 प्रतिशत अधिकारी मंत्रियों और विधायकों की बात एकदम नहीं सुनते. सहनी के इस्तीफे की पेशकश के संबंध में पूछे जाने पर मांझी ने कहा, "मुझे नहीं पता कि उन्होंने इस्तीफा दिया है या नहीं. लेकिन, यह सच है कि विधायक और मंत्रियों की बात अधिकारी नहीं सुनते. 20 से 30 प्रतिशत अधिकारी तो एकदम नहीं सुनते."

आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा- 'नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकार एक बड़े आंतरिक विवाद से गुजर रही है. एनडीए की नाव डगमगा रही है और यह कभी भी डूब जाएगी'

नीतीश कुमार सरकार में कई अन्य मंत्री भी ऐसा ही महसूस कर रहे हैं. वे इस्तीफे के लिए तैयार हैं. नौकरशाह अपने-अपने विभागों में शासन कर रहे हैं और मंत्री की बात नहीं सुन रहे हैं.
मृत्युंजय तिवारी , आरजेडी नेता

BJP विधायक ने पोस्टिंग में रिश्वत लेने का लगाया था आरोप

आरजेडी नेता तिवारी ने कहा- 'हमारे नेता तेजस्वी यादव लंबे समय से इसी ओर इशारा कर रहे हैं और गुरुवार को साहनी द्वारा इस्तीफे की पेशकश के बाद यह साबित हो गया है और बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने मंत्रियों पर विभिन्न विभागों में अधिकारियों और कर्मियों के स्थानांतरण-तैनाती के दौरान भारी रिश्वत लेने का आरोप लगाया था.'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT