advertisement
बिहार में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं. अब राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ से एक लड़की का बंदूक की नोक पर अपहरण का मामला सामने आया है. 22 दिसंबर की रात करीब 8 बजे फुलवारी शरीफ के नोहसा गांव में करीब 15 लोगों ने एक घर में घुसकर जबरन एक युवती का अपहरण कर लिया. इस दौरान वो लोग हथियारों से भी लैस थे.
इस मामले को लेकर क्विंट ने जब लड़की के पिता से बात की तो उन्होंने बताया कि, कल रात 8:00 बजे एक आदमी ने उनके दरवाजे पर दस्तक दी और उन्होंने जब दरवाजा खोला तो 8 से 10 लोग पिस्टल लहराते हुए अचानक अंदर घुस आए और सभी घर वालों को बंधक बना लिया. लड़की के पिता ने बताया कि,
लड़की की मां से पूछने पर उन्होंने बताया कि हम लोग घर में बैठे हुए थे, अचानक से कुछ लोग आए और घर के सभी लोगों पर बंदूक तानकर मेरी बेटी को ले जाने लगे. ये देखकर हम लोग घबरा गए और मैंने उनसे कहा कि मेरी बेटी को मत ले जाओ, लेकिन उन्होंने मेरी एक नहीं सुनी.
लड़की की मां ने आगे कहा,
परिजनों ने कहा कि उनकी बेटी का कोई भी कसूर नहीं है. जब हमने उनसे पूछा कि किया कोई प्रेम-प्रसंग का मामला था तो लड़की के पिता ने कहा कि, अगर ऐसा होता तो मेरी लड़की अपनी मर्जी से चली जाती, उसके साथ जबरदस्ती नहीं की जाती. फिरोज नाम के युवक ने आकर हम पर गन तानी और जान से मारने की धमकी दी. मेरी बेटी के मुंह पर टेप लगा दिया ताकि वो चिल्ला ना सके. इसीलिए मेरी बेटी की तरफ से ऐसा कोई मामला नहीं था.
लड़की के पिता ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर दी है, लेकिन अब तक आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर है. परिजनों का कहना है कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करे और मेरी बेटी को सकुशल घर वापस लेकर आए. घर के सारे लोग काफी बेचैन हैं, उन्होंने बताया कि हमारी बेटी का रिश्ता तय हो चुका था और कुछ दिनों में उसकी शादी होने वाली थी. लड़की फिरोज नाम के इस आदमी के घर 14 साल के बच्चे को पढ़ाने जाती थी. आसपास के लोगों से पूछने पर पता चला कि दोनों घरों के बीच काफी नजदीकी थी और आना-जाना लगा रहता था. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
इस मामले को लेकर फुलवारी थाना के अध्यक्ष राफिकुर रहमान ने बताया कि पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का सीडीआर निकाला है, जिस बुनियाद पर ये बात सामने आई है लड़के और लड़की दोनों की बातचीत कुछ समय से चल रही थी. ये कहा जा सकता है के ये लोग एक दूसरे से परिचित थे. लड़की की बरामदगी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)