advertisement
बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में मंगलवार, 16 जनवरी की देर रात उप नगर आयुक्त अरविंद कुमार सिंह पर नशे में धुत कुछ लोगों के द्वारा हमले की बात सामने आई है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू यादव के भतीजे के बेटे तनुज और नयन पर बंदूक की नोक पर उप नगर आयुक्त के साथ मारपीट का आरोप लगा है. गंभीर रूप से जख्मी को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक पटना में आरोपियों ने उप नगर आयुक्त अरविंद कुमार की पहले गाड़ी रुकवाई और फिर कार से उतरने को कहा. उनके उतरते ही आरोपियों ने अरविंद कुमार को मारना शुरू कर दिया. मारपीट करने का आरोप कथित तौर पर तनुज यादव और लालू यादव पर लगा है, जो लालू यादव के भतीजे के बेटे हैं. नागेंद्र यादव, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के भतीजे हैं. आरोपियों पर यह भी आरोप लगा है कि पीड़ित व्यक्ति को धमकी भी दी कि "जो करना है कर लो."
मारपीट की घटना होने के बाद पीड़ित के भाई विजय सिंह ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी है. कथित तौर पर घटना के वक्त गाड़ी में अरविंद कुमार के भाई विजय सिंह भी मौजूद थे.
विजय ने लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि रूपसपुर थाना क्षेत्र के गोला रोड में गाड़ी रोकने वाले युवक नशे में धुत्त थे. जैसे ही उनसे बात करने के लिए अरविंद नीचे उतरे, बदमाशों ने रॉड से उसके सिर पर हमला कर दिया.
विजय के मुताबिक, "हमला करने वालों में से एक अपना नाम तनुज यादव बता रहा था. इस दौरान वो बार-बार कह रहा था, मेरा नाम तनुज यादव है, मैं नागेंद्र यादव का बेटा हूं, लालू यादव मेरे बाबा हैं. तुमको जो करना है कर लेना. विजय ने बताया कि तनुज यादव और उसके साथी ने लूट की भी कोशिश की है."
घटना के संबंध में दानापुर एएसपी अभिनव धीमान ने बताया की मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे रूपसपुर थाना को खबर मिली कि थाना क्षेत्र के गोला रोड में दो गुटों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है. सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम के साथ ही रूपसपुर थाना की गश्ती टीम मौके पर पहुंची.
एएसपी ने बताया कि घायल का इलाज पटना के निजी अस्पताल में चल रहा था, उनके दाहिने आंख में गंभीर चोटे आई है. गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें दिल्ली AIIMS रेफर कर दिया गया है. इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही.
घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार फिर से आरजेडी और लालू प्रसाद यादव संपोषित माफियाओं और गुंडो की चपेट में आ गया है. फिर से जंगलराज वापस आ गया है. राजधानी पटना में ही एक सरकारी अधिकारी पर आरजेडी के गुंडे और माफियाओं ने जानलेवा हमला किया है. सरकारी अधिकारी अरविंद कुमार सिंह जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं.
उन्होंने आगे नीतीश कुमार की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि आप तो बिहार के मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री भी हैं. अब कहां गई आपकी जीरो टॉलरेंस की नीति? क्या ये दोनों आरोपी इसलिए घूम रहे हैं कि वो आरजेडी सुप्रीमो के नजदीकी रिश्तेदार हैं? या आपकी सरकार ने आरजेडी के गुंडों के आगे घुटने टेक दिए हैं?
भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि यह पूरी तरह से गुंडागर्दी है और पूरी सरकार अपराधी चला रहे हैं. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का परिवार अब सीधे अधिकारियों पर हमला कर रहा है. लालू यादव का पोता अधिकारियों को सामने से पीटेगा, जो यह देश दर्शाता है कि जंगल राज वापस आ चुका है.
बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू नेता मदन साहनी ने कहा घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नगर विकास विभाग के अधिकारी के साथ मार-पीट की घटना को प्रशासन देख रहा है, किसका कौन रिश्तेदार है और किन लोगो की स्नलिप्तता है. इस मामले पर पुलिस काम करेगी, आरोपी कोई भी हो, पुलिस छोड़ने वाली नहीं है.
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे घटना के बारे में पता चला, तो मैंने खुद एसएसपी को फोन करके कहा कि मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, जो भी दोषी हैं उनको सजा मिलनी चाहिए.
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि कोई भी बख्शा नहीं जाएगा, वो हमारे परिवार का हो या रिश्तेदार हो. मामले में जांच होगी, जो भी दोषी पाया जाएगा उसको सजा होगी.
(इनपुट- महीप राज)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)