advertisement
बिहार (Bihar Politics) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के लिए नयी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद परेशानी कम होती नहीं दिख रही है. बिहार के नए कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह (RJD MLC Kartikey Singh) से जुड़े वारंट का मुद्दा गर्म ही था कि जेडीयू में अंदरूनी कलह नजर आ रही है. पूर्णिया की रुपौली विधानसभा सीट से जेडीयू विधायक बीमा भारती ने इस्तीफे की पेशकश करते हुए नीतीश सरकार में मंत्री लेसी सिंह के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है.
कैबिनेट विस्तार में खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बनीं लेसी सिंह पर बीमा भारती ने विरोधियों के मर्डर और पैसा उगाही का आरोप लगाया है. बीमा भारती ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि लेसी सिंह ने पूर्णिया में बड़े-बड़े होटल बना लिए हैं जबकि मैं किराए के घर में रहती हूं.
"मंत्रिमंडल विस्तार के वक्त क्या आपने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की थी?" के सवाल पर बीमा भारती ने कहा कि "मैंने कल ही मुख्यमंत्री ऑफिस में कॉल लगाया था लेकिन उनके व्यस्त होने के कारण मुझे समय नहीं मिला. अगर बात होती तो कल भी मैं उनके सामने यह मुद्दा रखती. लेसी सिंह को किस आधार पर कैबिनेट में जगह दी गयी है".
बीमा भारती ने यहां तक कह दिया कि लेसी सिंह खुद को राजपूतों का नेता कहती हैं लेकिन वो राजपूत नहीं हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined