Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार: भीषण गर्मी में खुले स्कूल तो बच्चे होने लगे बेहोश- अब 15 जून तक छुट्टी का ऐलान

बिहार: भीषण गर्मी में खुले स्कूल तो बच्चे होने लगे बेहोश- अब 15 जून तक छुट्टी का ऐलान

बिहार में 10 जून को फिर से स्कूल खोले गए थे लेकिन अब 11 जून से 15 जून का अवकाश घोषित कर दिया गया है.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>बिहार: भीषण गर्मी में खुले स्कूल, बच्चों के बेहोश होने की खबरें- अब 15 जून तक अवकाश घोषित</p></div>
i

बिहार: भीषण गर्मी में खुले स्कूल, बच्चों के बेहोश होने की खबरें- अब 15 जून तक अवकाश घोषित

फोटो- स्क्रीनशॉट

advertisement

बिहार (Bihar) में पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से सरकारी स्कूलों में स्कूल खुलने के पहले दिन ही फिर से छुट्टी घोषित कर दी गई है. बच्चों के साथ शिक्षकों को भी 11 जून से 15 जून तक की छुट्टी दी गई है. 10 जून से सरकारी स्कूल फिर से शुरू हुए थे लेकिन पहले ही दिन स्कूल पहुंचे बच्चों में से कई बीमार हो गए. किसी को चक्कर आने की शिकायत, कुछ के बेहोश होने की खबर सामने आई. पिछले महीने भी स्कूलों में ऐसा ही हाल देखा गया था.

बिहार में लगभग दो हफ्ते की छुट्टी की बाद सरकारी स्कूलों को फिर से 10 जून से खोला गया था. हीट वेव की वजह से स्कूल का समय सुबह 6 बजे से दोपहर 12:10 तक रखा गया था. इस दौरान बच्चों को मिड मिल के तहत 11:30 बजे भोजन देने के आदेश थे. लेकिन कई बच्चों के बीमार पड़ने की सूचना मिलने लगी.

शेखपुरा के गिरिहिंडा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनिता कुमारी ने बताया, "हमारे यहां बच्चों की उपस्थिति है और आज से सुबह से ही स्कूल खुला है लेकिन बच्चे भूखे पेट स्कूल आते हैं और उन्हें प्रार्थना में खुले मैदान और धूप में खड़ा रखना पड़ता है, जिसकी वजह से बच्चों की तबीयत खराब होनी शुरू हो गई. दो बच्चे बेहोश हो गए, कुछ बच्चों की तबीयत गर्मी के कारण ज्यादा खराब हो गई और वे डिहाइड्रेशन का शिकार हो गए. हमने उन्हें ओआरएस का घोल देकर घर भेज दिया है. इस तरह से पूरे जिले से अब तक एक दर्जन से अधिक बच्चों के गर्मी के कारण बेहोश होने की खबर आ चुकी है."

वहीं मध्य विद्यालय तरछा के प्रिंसिपल कुंदन कुमार ने बताया कि, "जिस तरह से गर्मी पड़ रही है, हमारे यहां बच्चे लगातार बेहोश हो रहे हैं. 5 से 6 बच्चों की तबीयत जैसे ही खराब हुई हमने उन्हें फौरन उनके घर भेज दिया है. गर्मी की वजह से हमारे यहां बच्चों की उपस्थिति भी कम है."

गर्मी से स्कूल के बच्चों के बीमार पड़ने की खबर बक्सर जिले, शेखपुरा जिले, छपरा, बिहटा और पटना से भी सामने आई हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बिहार में पारा 42-46 डिग्री, रेड अलर्ट

बिहार के कई जलों में हीट वेव के कारण मौसम विभाग और राज्य आपदा प्रबंधन विभाग दोनों ने रेड अलर्ट का जारी कर रखा है. राज्य में इस समय 42 से 46 डिग्री तक पारा पहुंच चुका है. मौसम विभाग के अनुसार हीट वेव की स्थिति 14 जून तक बनी रह सकती है. 15-16 जून के बाद ही मौसम के सामान्य होने की संभावना है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर ही स्कूल में अवकाश रखा गया है.

इनपुट: महीप राज

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT