Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार हिंसा: एक की मौत, 109 गिरफ्तार, फोर्स की 10 कंपनी तैनात.. अबतक क्या हुआ?

बिहार हिंसा: एक की मौत, 109 गिरफ्तार, फोर्स की 10 कंपनी तैनात.. अबतक क्या हुआ?

Bihar पहुंच कर अमित शाह ने कहा- नीतीश कुमार के लिए NDA के दरवाजे अब हमेशा के लिए बंद हो गए हैं

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>सीएम नीतीश कुमार और अमित शाह</p></div>
i

सीएम नीतीश कुमार और अमित शाह

(`फोटो अल्टर्ड बाई क्विंट हिंदी)

advertisement

बिहार में रामनवमी के जुलूस के बाद सासाराम और बिहार शरीफ में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ तौर पर कहा कि हिंसा में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. रामनवमी जुलूस के दौरान हुई घटना को लेकर नीतीश कुमार ने रविवार, 2 अप्रैल को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने पुलिस और प्रशासन को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हर अपडेट मीडिया के साथ साझा करने के निर्देश दिए.

"अभी तक 109 लोग गिरफ्तार, उपद्रवियों की पहचान जारी"

बिहार के पुलिस प्रमुख आरएस भट्ठी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि हिंसा की घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है और हालात नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि हिंसा के आरोप में कुल 109 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उपद्रवियों की लगातार पहचान की जा रही है और किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा, कानून की पूरी ताकत के साथ उनसे निपटा जाएगा.

उन्होंने दावा किया की मौजूदा वक्त में राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है. हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जिसमें गिरफ्तारी भी हुई है. इसके अलावा जो लोग बम से जख्मी हुए थे, उसकी भी जांच की गई है.

"सासाराम और बिहार शरीफ में केंद्रीय सशस्त्र बलों की 10 कंपनियां तैनात"

सासाराम और बिहार शरीफ में 31 मार्च को झड़पों की सूचना के बाद CRPF, SSSB और ITBP सहित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की कुल 10 कंपनियों की तैनाती की गई है. उन्होंने आश्वस्त किया कि हर बिंदू की जांच की जा रही है. लोगों की पहचान की जा रही है, जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके साथ कानून सख्ती से निपटेगा. हम किसी भी कीमत पर हालात बेकाबू नहीं होने देंगे.

डीजीपी ने कहा कि राज्य की अमन शांति को भंग करने का यह निश्चित तौर पर एक प्रयास था, जिसको पुलिस और जिला प्रशासन ने विफल किया है और पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है.

"मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए का मिलेगा मुआवजा"

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने एक मृत व्यक्ति के परिजनों को 5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है.

नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के मुताबिक इस हिंसा में घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया था जिसकी मौत हो गई. रोहतास में शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी स्कूल, मदरसों और कोचिंग सेंटर्स को 4 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश जारी किया है. वहीं, नालंदा में इंटरनेट सेवाओं के निलंबन को 4 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नवादा दौरे पर क्या बोले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह?

बिहार के दो दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सासाराम और बिहार शरीफ में हुई हिंसाओं को लेकर बिहार के राज्यपाल से बात की. वहीं, अमित शाह ने नावादा में एक सभा को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्य की नीतीश कुमार सरकार पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी यादव को भी आड़े हाथों लिया. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि...

नीतीश कुमार पीएम और तेजस्वी यादव सीएम बनना चाहते हैं, जो बीजेपी होने नहीं देगी. राज्य में हिंसा का माहौल है. प्रदेश में कानून व्यवस्था बेपटरी पर है. इसको सिर्फ बीजेपी ही सही कर सकती है. नरेंद्र मोदी 2024 में तीसरी बार देश के पीएम बनेंगे, देश उनके नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है.
अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री

बिहार के सासाराम में अमित शाह की सभा थी, लेकिन हिंसा की वजह से बीजेपी ने उनकी सभा को स्थगित कर दिया. सासाराम की हिंसा पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सासाराम में हिंसा की वजह से नहीं जा पाया. सासाराम में लोगों पर गोलियां चल रही हैं. बिहारशरीफ और सासाराम में आग लगी है और आज पूरा बिहार चिंता कर रहा है.

अमित शाह ने यहां रविवार को कहा कि अगर 2025 में राज्य में बीजेपी सत्ता में आई तो दंगाइयों को उल्टा लटका दिया जाएगा. शाह ने यह भी दावा किया कि बीजेपी सरकार में कभी दंगा नहीं हुआ.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT