advertisement
जहां एक तरफ उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री चुनाव (Election) के पहले अपने कार्यकाल में विकास के कसीदे पढ़ रहे हैं वहीं एक अदने नारियल ने भ्रष्टाचार पर लगाम के दावों पर सवाल उठा दिया है. यूपी के बिजनौर (Bijnor) में एक नवनिर्मित सड़क के उद्घाटन के दौरान नारियल तोड़ने पर खुद सड़क ही टूट गई लेकिन नारियल नहीं टूटा. इसके बाद सड़क का उद्घाटन करने पहुंची विधायक सूची मौसम चौधरी धरने पर बैठ गईं और प्रशासन को जांच के आदेश दिए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार बिजनौर जिले में सिंचाई विभाग ने हल्दौर के पास बालकिशनपुर चौराहे के नजदीक से होकर गुजर रही नहर की पटरी पर एक सड़क बनवाई थी. गुरुवार, 2 दिसंबर को करीब तीन किलोमीटर लंबी इस सड़क का उद्घाटन किया जाना तय हुआ. देर शाम शहर की विधायक सूची मौसम चौधरी नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन करने पहुंचीं. यहां उन्होंने जैसे ही नारियल सड़क पर मारा तो सड़क उस स्थान से टूट गई. लेकिन नारियल नहीं टूटा.
विधायक ने प्रशासनिक अफसरों से सड़क के सैंपल लेने को कहा, ताकि उसकी जांच कराई जा सके. डीएम उमेश मिश्रा द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इस सड़क की जांच कराई जा रही है. जानकारी के अनुसार इस नवनिर्मित सड़क पर करीब सवा करोड़ रुपये खर्च हुए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)