advertisement
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के बड़े नेता बाबूलाल गौर ने बीजेपी पर निशाना साधा है. गौर ने कहा है कि पार्टी में सीनियर नेताओं को साइडलाइन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जो नेता जीतने का दम रखते थे, उन्हें बीजेपी ने टिकट नहीं दिया.
इससे पहले बाबूलाल गौर ने दावा किया था कि कांग्रेस के बड़े नेता दिग्विजय सिंह ने उनसे मुलाकात की थी और कांग्रेस की टिकट पर उन्हें भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ने के ऑफर दिया था.
बाबूलाल गौर ने दावा किया है कि उन्हें कांग्रेस की ओर से भोपाल लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव मिला है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की ओर से उन्हें कांग्रेस में शामिल होने का प्रस्ताव मिलने संबंधी खबरों के बारे में पूछे जाने पर गौर ने कहा,
इस सवाल पर कि दिग्विजय के इस प्रस्ताव पर उन्होंने क्या निर्णय लिया ,गौर ने कहा, ‘‘मैंने अब तक इस बारे में कुछ सोचा नहीं है.''
हालांकि, गौर ने इस बात से इंकार किया कि उन्हें अपनी पार्टी (बीजेपी) से कोई नाराजगी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उनकी बहू कृष्णा गौर को गोविंदपुरा विधानसभा सीट से टिकट दिया और अब वह बीजेपी की विधायक हैं.
बाबू लाल गौर के बयान पर बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस में नेताओं की कमी हो गई है, इसलिये वह दूसरे दलों के नेताओं को प्रस्ताव दे रही है. प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता राहुल कोठारी ने कहा, ‘‘गौर जी पार्टी की विचाराधारा से जुड़े नेता हैं. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस में नेतृत्व और काडर नहीं है इसलिये वह अन्य दलों के नेताओं की तलाश कर रही है. मैं नहीं जानता कि दिग्विजय सिंह ने किस हैसियत से यह प्रस्ताव दिया जबकि उनकी स्वयं की पार्टी कांग्रेस ने उन्हें महासचिव के पद से हटा दिया है.''
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने कहा, ‘‘गौर जी और दिग्विजय जी के बीच आपसी चर्चा हुई होगी लेकिन इस बारे में प्रदेश कांग्रेस को कोई जानकारी नहीं है.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)