advertisement
उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद में बीजेपी नेता डीके गुप्ता की हत्या कर दी गई है. वारदात शुक्रवार की है, डीके गुप्ता को बदमाशों ने घेरकर एक साथ गोलियां चलाईं और वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए. इस घटना के बाद से ही इलाके के लोगों में गुस्सा है.
डीके गुप्ता बीजेपी मंडल के उपाध्यक्ष थे. शनिवार रात को डीके गुप्ता अपनी दुकान को बंद कर घर जा रहे थे, तभी बाइक पर सवार बदमाशों ने उन पर गोलियों से अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी और वहां से फरार हो गए. गोली लगने के बाद डीके गुप्ता को आगरा के पुष्पांजलि अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाया जा सका.
बाद में गुस्साए व्यापारियों ने जाम लगा दिया, कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. 42 साल के दयाशंकर गुप्ता की नगला बीच में ही परचून की दुकान है, वह बीजेपी में मंडल उपाध्यक्ष भी थे.
शुक्रवार रात करीब 8 बजे वह दुकान बंद कर रहे थे, तभी एक अपाचे पर सवार तीन बदमाश आए और उन्होंने तमंचे से उन पर गोली दाग दी, गोली उनके सीने में जाकर लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े वही हमलावर मौके से फरार हो गए, गोली की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
मौत की खबर लगते ही नगला बीच में व्यापारियों ने जाम लगा दिया घटना की जानकारी होने पर एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा. पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर जाम खुलवाया वही हमलावरों की गिरफ्तारी का आश्वासन भी दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)