मुंबई की LGBTQ परेड पर विवाद, अब राजद्रोह का केस दर्ज

किरीट सोमैया ने मुंबई के आजाद मैदान पुलिस स्टेशन से भी सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
फडणवीस ने भी उठाए सवाल
i
फडणवीस ने भी उठाए सवाल
(फोटो: अदिति सूर्यवंशी/क्विंट)

advertisement

मुंबई के आजाद मैदान में 1 फरवरी को हुए LGBT समुदाय की परेड पर राजद्रोह का मामला दर्ज हो गया है. इस परेड में विवादित नारेबाजी को लेकर कई नेताओं ने सवाल उठाया था. अब आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में सेक्शन 124A (राजद्रोह) के तहत FIR दर्ज हुई है.

इससे पहले बीजेपी नेता किरीट सोमैया और देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया था कि परेड में JNU छात्र और राजद्रोह के आरोप शरजील इमाम के समर्थन में विवादित नारे लगे हैं. साथ ही इस कार्यक्रम का इस्तेमाल नागरिकता कानून के खिलाफ किया गया.

बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने प्रेस नोट जारी कर आरोप लगाया कि मुंबई के आजाद मैदान में  ‘शरजील तेरे सपनों को हम मंजिल तक पहुंचाएंगे, रावण तेरे सपनों को हम मंजिल तक पहुंचाएंगे’ जैसे नारे लगे हैं. 

उन्होंने मुंबई पुलिस को व्हाट्सऐप के जरिए शिकायत की है और जरूरी कार्रवाई करने के लिए कहा है. किरीट सोमैया ने मुंबई के आजाद मैदान पुलिस स्टेशन से भी सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने प्रेस नोट जारी कर आरोप लगाया कि मुंबई के आजाद मैदान में विवादित नारे लगे.(फोटो: क्विंट हिंदी)

फडणवीस ने भी उठाए सवाल

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया और सवाल उठाया,

मुंबई में ये क्या हो रहा है? और महाराष्ट्र सरकार ये सब क्यों होने दे रही है?

आयोजकों ने की नारेबाजी की निंदा

विवादित नारों वाला वीडियो सामने आने बाद क्वियर आजादी मुंबई (QAM) के आयोजकों ने बयान जारी कर सफाई दी है. इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक पल्लव पाटनकर ने लिखा है कि मुंबई प्राइड मार्च में जो कुछ हुआ वो क्वियर एजेंडा को हाईजैक करने के लिए किया गया था. आप जो भी सोचते हैं उसके लेकर विरोध करें लेकिन दूसरे लोगों की रिस्क पर ना करें.

हमें जैसे ही पता चला कि कुछ लोग ऐसे नारे लगा रहे हैं हमने तुरंत ऐसा करने से रोक दिया.

बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने इस मामले में आजाद मैदान पुलिस स्टेशन से एफआईआर दर्ज करने की गुजारिश की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Feb 2020,06:52 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT