Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP: निदा खान का शादी समारोह में बॉयकॉट, बोलीं-बीजेपी ज्वाइन करने की सजा

UP: निदा खान का शादी समारोह में बॉयकॉट, बोलीं-बीजेपी ज्वाइन करने की सजा

निदा खान सूबे के प्रसिद्ध आला हजरत खानदान की बहु रह चुकी है.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>BJP नेता और आला हजरत खानदान की बहू रह चुकी निदा खान का शादी समारोह में बॉयकॉट</p></div>
i

BJP नेता और आला हजरत खानदान की बहू रह चुकी निदा खान का शादी समारोह में बॉयकॉट

फोटो- स्क्रीनग्रैब  

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) में आला हजरत खानदान की बहू निदा खान (Nida Khan) को एक बार फिर एक शादी समारोह में बॉयकॉट का सामना करना पड़ा है. निदा खान के मुताबिक यह विवाद इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने बीजेपी (BJP) ज्वाइन कर ली है और ट्रिपल तलाक (Triple Talaq) को लेकर उन्होंने अपने विचार रखे हैं. निदा खान सूबे के प्रसिद्ध आला हजरत खानदान की बहू रह चुकी हैं. इससे पहले भी ट्रिपल तलाक के मुद्दे को लेकर उनका बायकॉट हो चुका है.

निदा खान के भाई मोईन खान ने क्विंट को बताया कि बीती रात निदा एक निकाह में परिवार के साथ गई थी जहां निदा खान से कहा गया कि एक तो वह बीजेपी ज्वाइन कर चुकी है दूसरा वह ट्रिपल तलाक के खिलाफ ऐसी बयानबाजी कर रही हैं जिससे उनपर तौबा करना लाजमी हो जाता है. अगर वह तौबा नहीं करेंगी तो उन्हें इस शादी समारोह में शामिल नहीं होने दिया जाएगा.

निदा ने मीडिया को बताया कि वह सात साल बाद समारोह में शामिल होने गई थी. बीजेपी ज्वाइन करने की वजह से उनके अपने कुछ परिजनों ने उनसे कहा कि पहले निदा माफी मांगे उसके बाद ही वह शादी में शिरकत कर सकेंगी.

निदा ने आगे बताया कि उनके मामू के बेटे ने उन्हें मैसेज करके कहा था की वह तौबा करें तो शादी में आए. निदा ने बताया कि अपने और अपनी परिजनों की जान का खतरा देखते हुए उन्होंने आगे किसी भी समारोह में शामिल नहीं होने का फैसला किया. इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में भी की है.

निदा चाहती है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए जो सिर्फ बीजेपी ज्वाइन करने की वजह से उनका विरोध कर रहें है. निदा खान ने इसके खिलाफ बरेली के थाना बारादरी में मुकदमा दर्ज कराया है. इसके अतिरिक्त उन्होंने आईटी की धाराओं में भी मुकदमा दर्ज कराया है.

इस मामले में बरेली के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि निदा खान द्वारा एक तहरीर दी गई है. तहरीर में लिखा है कि वाट्सएप्प के माध्यम से निदा खान को माफी मांगने के लिए मजबूर किया गया है और धमकी दी गई है. उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर ही 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है विवेचना के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.

ट्रिपल तलाक को लेकर पहले भी विरोध झेल चुकी है निदा

आपको बता दें निदा खान और उनका परिवार इससे पहले भी सामाजिक बहिष्कार झेल चुका है. निदा खान ने खानदान आला हजरत से ताल्लुख रखने वाले शीरान रजा से निकाह किया था जिसके बाद शीरान ने उन्हें तलाक दे दिया था. इस घटना के बाद निदा खान ने ट्रिपल तलाक के खिलाफ अपनी जंग शुरू कर दी थी जिसकी वजह से बहिष्कार किया गया और उन्हें तब भी तौबा करने के लिए मजबूर किया गया था.

(इनपुट क्रेडिट - अजय कश्यप)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT