Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BJP नेता का भड़काऊ बयान-अपनी सुरक्षा के लिए धनतेरस पर खरीदें तलवार

BJP नेता का भड़काऊ बयान-अपनी सुरक्षा के लिए धनतेरस पर खरीदें तलवार

धनतेरस हर साल दीपावली से पहले मनाया जाता है

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
सांकेतिक तस्वीर
i
सांकेतिक तस्वीर
(फोटो: PTI)

advertisement

उत्तर प्रदेश के देवबंद में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता गजराज राणा ने हिंदू समुदाय से 'धनतेरस पर बर्तनों की बजाए लोहे से बनी तलवारें' खरीदने के लिए कहा है. बता दें कि धनतेरस हर साल दीपावली से पहले मनाया जाता है. परंपरा के मुताबिक, धनतेरस पर लोग बर्तन या धातु से बनी चीजें खरीदते हैं. इस साल धनतेरस 25 अक्टूबर को मनाया जाएगा.

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, देवबंद नगर के BJP अध्यक्ष गजराज राणा ने 19 अक्टूबर की रात कहा,

“अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला जल्द ही आने की उम्मीद है और हमें भरोसा है कि यह राम मंदिर के पक्ष में होगा. हालांकि, इससे माहौल बिगड़ सकता है, इसलिए सोने के आभूषणों और चांदी के बर्तनों की बजाए लोहे की तलवारें इकट्ठा करना उचित है. जरूरत के समय में ये तलवारें हमारी रक्षा करने में काम आएंगी.”
गजराज राणा, BJP नेता

हालांकि, राणा ने कहा कि उन्होंने किसी भी समुदाय या धर्म के खिलाफ 'एक शब्द' भी नहीं बोला है. उन्होंने कहा, "यहां तक कि हम अपने धार्मिक रिवाजों में हथियारों की पूजा करते हैं और हमारे देवी-देवताओं ने भी परिस्थितियों के आधार पर हथियारों का इस्तेमाल किया है. मेरा बयान वर्तमान में बदलते परिवेश और मेरे समुदाय के सदस्यों के लिए एक सुझाव के संदर्भ में है. इसका कुछ और मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए."

राणा के बयान से पार्टी ने बनाई दूरी

इस बीच, राणा के बयान से BJP ने दूरी बना ली है. उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रवक्ता चंद्रमोहन ने कहा, "BJP इस तरह की भाषा का समर्थन नहीं करती...अगर यह उनके द्वारा इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने जो कुछ भी कहा है वह उनकी व्यक्तिगत सोच है. पार्टी के नेताओं के लिए एक बहुत ही स्पष्ट दिशानिर्देश है.'' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी काम या बयान कानून के दायरे में होना चाहिए, कोई भी कानून से ऊपर नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 Oct 2019,11:00 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT