Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गोरखपुर में यूपी पंचायत चुनाव से पहले BJP नेता की गोली मारकर हत्या

गोरखपुर में यूपी पंचायत चुनाव से पहले BJP नेता की गोली मारकर हत्या

गांव के बाहर घेरकर बदमाशों ने उनके सीने और सिर में गोली मार दी.

विवेक मिश्रा
राज्य
Updated:
i
null
null

advertisement

यूपी में पंचायत चुनाव से पहले गोरखपुर में बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई है. गुलरिहा क्षेत्र के नरायनपुर के पूर्व प्रधान और बीजेपी के सेक्टर प्रभारी बृजेश सिंह को बाइक सवार बदमाशों ने गांव में शुक्रवार की रात गोली मार दी, घटना के वक्त वह अपने शहर वाले मकान पर लौट रहे थे. बृजेश सिंह इस बार पंचायत चुनाव में प्रधान पद के दावेदार थे. शनिवार को पर्चा दाखिला की तैयारी कर रहे थे.

नरायनपुर गांव के पूर्व प्रधान 52 साल के बृजेश सिंह का मेडिकल कॉलेज रोड पर मोगलहा के पास भी घर है, ग्राम प्रधान की सीट अनारक्षित होने पर इस बार उन्होंने गांव से प्रधानी की दावेदारी पेश की थी. शनिवार को नामांकन करने के लिए बृजेश ने पर्चा भी खरीद लिया था. शुक्रवार की रात 11 बजे के करीब गांव में जनसंपर्क करने के बाद बृजेश सिंह बाइक से मोगलहा स्थित अपने घर पर लौट रहे थे.

गांव के बाहर घेरकर बदमाशों ने उनके सीने और सिर में गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर पहुंचे लोग गंभीर हाल में उन्हें मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर घरवाले मौके पर पहुंचे. रिश्तेदार और समर्थकों ने लचर कानून-व्यवस्था और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया.

एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि हत्या किसने और क्यों की इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है, जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सीएम योगी के गृह क्षेत्र में ताबड़तोड़ हत्याएं

अभी 31 मार्च को ही गोरखपुर में एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के मालिक और उसके स्टाफ को 2 अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने गोलियों से भून डाला था. इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान चलाने वाले 35 साल के शंभू शरण मौर्य और 42 साल के उनके सहायक संजय पांडे को गोली मारी गई जिसके बाद दोनों की मौत हो गई.

इससे पहले 10 मार्च को पूर्व बीएसपी नेता और जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी रितेश मौर्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसे चुनावी रंजिश में की गई वारदात बताया जा रहा था.

10 और 31 मार्च के हत्याकांड को जोड़कर भी देखा जा रहा है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि शंभू, मौर्य के करीबी थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 03 Apr 2021,08:41 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT