Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BJP MP कौशल के बेटे आयुष फायरिंग केस में खुलासा-खुद ही कराया अटैक

BJP MP कौशल के बेटे आयुष फायरिंग केस में खुलासा-खुद ही कराया अटैक

लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने बताया कि CCTV फुटेज और पूछताछ से कुछ ऐसे फुटेज दिखे, जिससे ये केस संदिग्ध लगा

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
(फोटो: ट्टिटर)
i
null
(फोटो: ट्टिटर)

advertisement

बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष पर हुई फायरिंग मामले में नया खुलासा हुआ है. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि आयुष के कहने पर ही उसके साले आदर्श ने उसपर गोली चलाई थी. खबर है कि दोनों लोगों ने प्लान बनाकर घटना को अंजाम दिया था, आयुष के कहने पर ही उसके साले आदर्श ने उस पर चलाई गोली और इस मामले में कई लोगों की फंसाने की भी साजिश थी.

लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने बताया कि CCTV फुटेज और पूछताछ से कुछ ऐसे फुटेज दिखे, जिसमें इनके साले पीछे हथियार छुपाते दिखाई दे रहे थे. सांसद के बेटे के घर में घटना में इस्तेमाल पिस्टल मिला है. सांसद के बेटे के साले ने पूछताछ में कबूल किया कि उन्होंने ही अपने बहनोई के कहने पर गोली चलाई थी. सांसद जी के बेटे सुरक्षित हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. सांसद के बेटे के साले का कहना है कि इस घटना में वे इस घटना में कुछ लोगों को फंसाना चाहते थे.

इस मामले में सांसद कौशल किशोर का कहना है कि उनके बेटे आयुष ने लव मैरिज की है, वो परिवार से अलग रहता है और उनसे आयुष का कोई संबंध नहीं हैं. उन्होंने बताया कि उनकी बेटे से बात हुई है, उसने बताया कि हमला किसने किया वो उन लोगों को पहचान नहीं पाया, फिलहाल उसकी हालत ठीक है.

रात 2: 03 मिनट पर मेरे बेटे आयुष ने फोन किया कि मुझे गोली मार दी गई है. ट्रामा पहुंचा तो बताया कि गोली मारने वाले को मैं नहीं पहचानता. मैं साले के साथ घर से बाहर निकला था, तब घटना हुई है. साला जो कह रहा है वो आयुष जानता होगा. जांच चल रही है, मैंने FIR नहीं किया है.

फिलहाल आयुष को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और पुलिस इस केस की अलग एंगल से जांच कर रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 03 Mar 2021,10:47 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT