Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली में प्रदूषण के लिए जिम्मेदार कौन? BJP-AAP में तू-तू मैं-मैं

दिल्ली में प्रदूषण के लिए जिम्मेदार कौन? BJP-AAP में तू-तू मैं-मैं

IQAir की रिपोर्ट में खुलासा, दुनिया के 30 सबसे प्रदूषितशहरों में से भारत के 22 शहर

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
दिल्ली में वायु प्रदूषण
i
दिल्ली में वायु प्रदूषण
(Photo- IANS)

advertisement

IQAir की नई रिपोर्ट को लेकर दिल्ली में वायु प्रदूषण के मुद्दे को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. बुधवार को बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए. दरअसल स्विस ग्रुप IQAir एयर क्वालिटी को लेकर अपनी रिपोर्ट में दिल्ली को दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी कहा है.

बीजेपी का AAP पर आरोप

PTI के अनुसार दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना और प्रवीण शंकर कपूर ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 2019-2021 के दौरान पर्यावरण बजट का उपयोग करने में नाकाम रही.

बीजेपी ने दिल्ली सरकार से पर्यावरण के मुद्दे को लेकर एक एक्सपर्ट कमिटी बनाने का सुझाव दिया.

हरीश खुराना ने कहा कि, “दिल्ली गैंस चेंबर बन गई है लेकिन हैरानी है कि वायु प्रदूषण के मुद्दे को लेकर कोई वैज्ञानिक अध्ययन नहीं किया गया. आखिर किसने केजरीवाल सरकार को एंटी पॉल्यूशन कैंपेन करने लॉन्च करने से रोका है?”

वहीं प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि, “केजरीवाल सरकार प्रदूषण जैसे मुद्दे पर काम करने के बजाय केंद्र सरकार को दोष दे रही है.”

AAP का केंद्र सरकार पर वार

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के मुद्दे पर केजरीवाल सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने अपनी सरकार का बचाव किया और कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार की नीतियों से प्रदूषण के स्तर को 15% तक की कमी आई है. हम ग्रीन बेल्ट को बढ़ा रहे हैं. इसके अलावा हम इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी और दिल्ली के पर्यावरण को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं.

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, उन्होंने एयर क्वालिटी मैनेजमेंट पर बने कमीशन को बंद कैसे होने दिया, जब तक केंद्र सरकार वायु प्रदूषण के मुद्दे पर गंभीर नहीं होती है, तब तक कुछ नहीं किया जा सकता है.

गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषकारी थर्मल पॉवर प्लांट या ईंट भट्टों को बंद करने को लेकर केंद्र सरकार ने कोई काम नहीं किया है. उन्होंने कहा कि पराली जलाने के विषय पर भी दिल्ली सरकार ने कमीशन को याचिका दी थी लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं हो सकी.

क्या कहती है THE IQAIR रिपोर्ट?

IQAIR रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के सबसे 30 प्रदूषित शहरों में से 22 शहर भारत के हैं. इनमें दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी है.

हालांकि रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ कि 2019 से 2020 में लॉकडाउन के दौरान दिल्ली की एयर क्वालिटी में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. भारत के सभी शहरों में 2020 में लॉकडाउन की वजह से एयर क्वालिटी में सुधार आया है.

इस रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण एशिया दुनिया में सबसे ज्यादा प्रदूषित क्षेत्र है. इनमें भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान के 42 शहर शामिल हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Mar 2021,07:10 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT