advertisement
IQAir की नई रिपोर्ट को लेकर दिल्ली में वायु प्रदूषण के मुद्दे को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. बुधवार को बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए. दरअसल स्विस ग्रुप IQAir एयर क्वालिटी को लेकर अपनी रिपोर्ट में दिल्ली को दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी कहा है.
PTI के अनुसार दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना और प्रवीण शंकर कपूर ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 2019-2021 के दौरान पर्यावरण बजट का उपयोग करने में नाकाम रही.
बीजेपी ने दिल्ली सरकार से पर्यावरण के मुद्दे को लेकर एक एक्सपर्ट कमिटी बनाने का सुझाव दिया.
वहीं प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि, “केजरीवाल सरकार प्रदूषण जैसे मुद्दे पर काम करने के बजाय केंद्र सरकार को दोष दे रही है.”
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के मुद्दे पर केजरीवाल सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने अपनी सरकार का बचाव किया और कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार की नीतियों से प्रदूषण के स्तर को 15% तक की कमी आई है. हम ग्रीन बेल्ट को बढ़ा रहे हैं. इसके अलावा हम इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी और दिल्ली के पर्यावरण को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं.
गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषकारी थर्मल पॉवर प्लांट या ईंट भट्टों को बंद करने को लेकर केंद्र सरकार ने कोई काम नहीं किया है. उन्होंने कहा कि पराली जलाने के विषय पर भी दिल्ली सरकार ने कमीशन को याचिका दी थी लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं हो सकी.
IQAIR रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के सबसे 30 प्रदूषित शहरों में से 22 शहर भारत के हैं. इनमें दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी है.
इस रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण एशिया दुनिया में सबसे ज्यादा प्रदूषित क्षेत्र है. इनमें भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान के 42 शहर शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)