advertisement
गुरुवार सुबह ताजमहल में बम की खबर से खलबली मच गई. आगरा के एसपी ने बताया कि कंट्रोल रूम में खबर मिली कि किसी ने फोन पर ताजमहल में बम रखे जाने की सूचना दी. उसने बताया कि ताजमहल में बम रखा है जो कुछ देर में फट जाएगा. सूचना मिलने पर तत्काल ताजमहल के आस-पास जांच की गई.
आगरा रेंज के आईजी ने बताया कि ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक उस व्यक्ति का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है.
पुलिस ने बताया कि बम की खबर पूरी तरह अफवाह निकली. फिलहाल ताजमहल को दोबारा खोल दिया गया है.
उस व्यक्ति ने फोन करके सूचना दी थी कि ताजमहल में बम ब्लास्ट होगा. सूचना मिलने पर बम निरोधक दस्ते की टीम ने सघनता से परिसर की जांच की और अब तक इस तरह की कोई वस्तु मिलने की जानकारी नहीं मिली
बम की खबर मिलने के बाद पूरे परिसर को खाली करा दिया गया. ताजमहल के तीनों गेट्स को बंद कर दिया गया. यूपी पुलिस ने बताया कि उन्हें 112 नंबर पर बम रखे जाने की खबर दी गई थी.
बता दें कि कोरोना के चलते ताजमहल महीनों तक बंद रहा, 21 सितंबर को दोबारा उसे खोला गया था. फरवरी 2020 में जब अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति भारत आए थे तब वो अपनी पत्नी के साथ ताजमहल का दीदार करने गए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)