Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हरियाणा: 48 घंटे बाद बच्चे का रेस्क्यू, अस्पताल ले जाया गया

हरियाणा: 48 घंटे बाद बच्चे का रेस्क्यू, अस्पताल ले जाया गया

60 फीट गहरे बोरवेल से डेढ़ साल के बच्चे को रेस्क्यू किया गया

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
डेढ़ साल के बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया
i
डेढ़ साल के बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया
(फोटो: ANI)

advertisement

हरियाणा में हिसार जिले के बालसमंद गांव में एक 60 फुट संकरे बोरवेल में गिरे बच्चे को बाहर निकाल लिया गया है. करीब 48 घंटों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सेना बच्चे को बाहर निकालने में कामयाब रही. बच्चे को बोरवेल से बाहर निकालने के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बालसमंद गांव में बच्चा 60 फीट गहरे बोरवेल में खेलते वक्त गिर गया था. बच्चे को बाहर निकालने के लिए सेना के विशेषज्ञों और एनडीआरएफ की टीमों को लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा.

कड़ी मशक्कत के बाद पूरा हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन

रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि बच्चे को बाहर निकाल लिया गया है, इलाज के लिए उसे अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि बच्चा करीब 60 फुट की गहराई में जाकर बोरवेल में फंस गया था. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने के बाद बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाने की व्यवस्था की गई साथ ही बच्चे पर नजर रखने के लिए एक नाइट विजन कैमरा भी लगाया गया था, जिससे पता चला कि बच्चा रात में सोया था.

बचाव दल ने बोरवेल के समानांतर कुआं खोदा, जिससे बच्चे तक पहुंचने के लिए रास्ता बनाया गया और उसे बाहर निकाल लिया गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बच्चे की पहचान नदीम के रूप में हुई थी. वह कुछ दोस्तों के साथ खेल रहा था तभी अचानक से बोरवेल में गिर पड़ा. बच्चे के पिता मजदूरी करते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 Mar 2019,10:52 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT