advertisement
बिहार से एक बार फिर अभ्यर्थियों पर पुलिस के लाठीचार्ज की तस्वीरें आई हैं. इस बार निशाना बने हैं बिहार लोक सेवा आयोग के वे अभ्यर्थी जो एग्जाम पैटर्न में बदलाव का विरोध कर रहे थे. अभ्यर्थी राजधानी पटना की सड़कों पर 67वीं BPSC प्रीलिम्स परीक्षा को 1 दिन की जगह दो दिन में आयोजित किए जाने को लेकर विरोध कर रहे हैं. इसके साथ ही अभ्यर्थी रिजल्ट में परसेंटाइल सिस्टम का भी विरोध कर रहे थे.
BPSC की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर किए गए बदलाव के विरोध में 10 हजार से अधिक की संख्या में अभ्यर्थी सड़क पर उतर गए. विरोध के दौरान सभी अभ्यर्थी आयोग के कार्यालय के सामने प्रदर्शन के लिए रवाना हुए. अभ्यर्थियों को पुलिस ने बीच रास्ते में रोक दिया. इस दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एग्जाम डेट की घोषणा की है जिसके अनुसार अब 67वीं BPSC प्रीलिम्स परीक्षा एक दिन की जगह 2 दिनों - 20 और 22 सितंबर में आयोजित की जाएगी.
हालांकि अभ्यर्थियों का विरोध इन्हीं दोनों बदलावों को लेकर है. अभ्यर्थियों की मांग है कि परीक्षा के पैटर्न में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाए.
(इनपुट- Mahip Raj)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)