Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 यूपी के कन्नौज में बस-ट्रक की टक्कर के बाद लगी आग, 10 की मौत

यूपी के कन्नौज में बस-ट्रक की टक्कर के बाद लगी आग, 10 की मौत

हादसे में झुलसे 21 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

क्‍व‍िंट हिंदी
राज्य
Updated:
बस में ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी जिससे, ट्रक और बस मे तेज धमाके के साथ भीषण आग लग गई.
i
बस में ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी जिससे, ट्रक और बस मे तेज धमाके के साथ भीषण आग लग गई.
(फोटो : PTI)

advertisement

यूपी में कन्नौज के छिबरामऊ थाना क्षेत्र के घिलोई गांव के निकट जीटी रोड पर शुक्रवार रात एक निजी स्लीपर बस और ट्रक की टक्कर दस लोगों की मौत हो गई. टक्कर से बस और ट्रक में आग लग गई और इसकी चपेट में आकर इन लोगों की मौत हो गई. जिलाधिकारी रवींद्र कुमार के मुताबिक फॉरेंसिक दल ने 10 लोगों के जले हुए शव बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि बस पूरी तरह जल चुकी है और उससे अन्य शव निकालने की कोशिश जारी है.

फर्रुखाबाद से जयपुर जा रही थी बस

जिलाधिकारी ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई. बस फर्रुखाबाद से जयपुर जा रही थी.बस में 45 लोग सवार थे, जिनमें तीन चालक दल के सदस्य थे. बस फर्रुखाबाद से जयपुर जा रही थी, जब जीटी रोड पर छिबरामऊ के पास ये हादसा हुआ.

इस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है, ''उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर अत्यंत दुख पहुंचा है. इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.''

आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. हादसे में घायल लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने आशंका जताई कि बस-ट्रक में से किसी एक में कोई ज्वलनशील पदार्थ था, जिसकी वजह से धमाके के साथ आग लगी. 
ट्रक और बस में तेज धमाके के साथ भीषण आग लग गई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चश्मदीदों के मुताबिक 'आग का गोला' बन गई बस

हादसे के चश्मदीदों के मुताबिक, कन्नौज के गुरसहायगंज से बस अभी 26 किमी ही चल पाई थी कि छिबरामऊ से पांच किमी आगे जीटी रोड पर ग्राम घिलोई के पास कोहरे की वजह से यह भयानक हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि भिड़ंत में ट्रक का डीजल टैंक फटने से आग लग गई, जिसने बस को भी चपेट में ले लिया, थोड़ी ही देर में बस आग का गोला बन गई. हादसा इतना भयानक था कि स्लीपर बस में फंसे यात्रियों को निकलने तक का मौका नहीं मिल सका. किसी तरह लगभग एक दर्जन सवारियों ने कूदकर अपनी जान बचाई.

थोड़ी ही देर में बस आग का गोला बन गई.

सीएम योगी ने किया मदद का ऐलान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. इसके अलावा उन्होंने कन्नौज के डीएम और एसपी को मौके पर पहुंचने और यात्रियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए.

हादसे के बाद जीटी रोड पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. जाम की वजह से गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं. फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया. कानपुर से एडीजी और कमिश्नर भी घटनास्थल पर पहुंचे.

ये भी पढ़ें- विरोध के बीच देशभर में लागू हुआ CAA, सरकार का नोटिफिकेशन जारी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Jan 2020,03:37 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT