advertisement
यूपी में कन्नौज के छिबरामऊ थाना क्षेत्र के घिलोई गांव के निकट जीटी रोड पर शुक्रवार रात एक निजी स्लीपर बस और ट्रक की टक्कर दस लोगों की मौत हो गई. टक्कर से बस और ट्रक में आग लग गई और इसकी चपेट में आकर इन लोगों की मौत हो गई. जिलाधिकारी रवींद्र कुमार के मुताबिक फॉरेंसिक दल ने 10 लोगों के जले हुए शव बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि बस पूरी तरह जल चुकी है और उससे अन्य शव निकालने की कोशिश जारी है.
जिलाधिकारी ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई. बस फर्रुखाबाद से जयपुर जा रही थी.बस में 45 लोग सवार थे, जिनमें तीन चालक दल के सदस्य थे. बस फर्रुखाबाद से जयपुर जा रही थी, जब जीटी रोड पर छिबरामऊ के पास ये हादसा हुआ.
इस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है, ''उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर अत्यंत दुख पहुंचा है. इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.''
हादसे के चश्मदीदों के मुताबिक, कन्नौज के गुरसहायगंज से बस अभी 26 किमी ही चल पाई थी कि छिबरामऊ से पांच किमी आगे जीटी रोड पर ग्राम घिलोई के पास कोहरे की वजह से यह भयानक हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि भिड़ंत में ट्रक का डीजल टैंक फटने से आग लग गई, जिसने बस को भी चपेट में ले लिया, थोड़ी ही देर में बस आग का गोला बन गई. हादसा इतना भयानक था कि स्लीपर बस में फंसे यात्रियों को निकलने तक का मौका नहीं मिल सका. किसी तरह लगभग एक दर्जन सवारियों ने कूदकर अपनी जान बचाई.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. इसके अलावा उन्होंने कन्नौज के डीएम और एसपी को मौके पर पहुंचने और यात्रियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए.
हादसे के बाद जीटी रोड पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. जाम की वजह से गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं. फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया. कानपुर से एडीजी और कमिश्नर भी घटनास्थल पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें- विरोध के बीच देशभर में लागू हुआ CAA, सरकार का नोटिफिकेशन जारी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)