Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019RJD के बंद से थमा बिहार, CAA के खिलाफ सड़क पर उतरे तेजस्वी-कुशवाहा

RJD के बंद से थमा बिहार, CAA के खिलाफ सड़क पर उतरे तेजस्वी-कुशवाहा

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत कई बड़े नेता भी सड़क पर उतरे

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
पटना की सड़कों पर उतरे तेजस्वी यादव
i
पटना की सड़कों पर उतरे तेजस्वी यादव
(फोटो: PTI)

advertisement

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में RJD के बिहार बंद को लेकर शनिवार सुबह से ही बंद समर्थक सड़कों पर उतर आए. पटना समेत कई स्थानों पर रेल मार्ग रोका गया तो कई इलाकों में सड़क जाम कर आगजनी हुई, जिससे आने-जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

इस बीच, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत कई बड़े नेता भी सड़क पर उतरे. राजधानी पटना की सड़कों पर शनिवार को आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में पार्टी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शामिल हुए.

"CAA के विरोध में आज पूरा देश जेल रहा"

प्रदर्शन के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएए जैसे कानून के विरोध में आज पूरा देश जेल रहा है. उन्होंने सीएए के बहाने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. बिहार बंद को महागठबंधन में शामिल कांग्रेस, आरएलएसपी, वीआईपी और हम पार्टी ने भी समर्थन दिया.

पटना की सड़कों पर RLSP के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा भी सड़क पर उतरे. उन्होंने CAA का समर्थन और NRC का विरोध करने पर नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनपर अब लोगों का भरोसा खत्म हो गया है.
RJD के समर्थक एनआरसी और नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ पटना में प्रदर्शन के दौरान(फोटो: PTI)

पूर्व केंद्रीय मंत्री और RLSP प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने पटना में मार्च में हिस्सा लिया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आश्वासन दिया है कि राज्य में NRC लागू नहीं की जाएगी लेकिन इसके बावजूद बंद के पीछ के तर्क के बारे में पूछे जाने पर कुशवाहा ने कहा-

“राज्य सरकार के ऐसे आश्वासन देने का कोई मतलब नहीं है. हमें केंद्र को ऐसा कदम उठाने से रोकना चाहिए.”

RJD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने दावा किया कि सभी विपक्षी दल लोकतंत्र को बचाने के लिए बंद का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार का आश्वासन आधा-अधूरा है. उनकी पार्टी ने कैब का समर्थन क्यों किया."

कई इलाकों में सड़क जाम कर आगजनी हुई(फोटो: PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बिहार में कहां-कहां हुए प्रदर्शन

  • बिहार के औरंगाबाद में नेशनल हाईवे-2 को समर्थकों ने जाम कर दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई.
  • पटना, अररिया, आरा, भागलपुर, समस्तीपुर, वैशाली में भी लोग सड़कों पर उतरे और सड़क पर आगजनी की गई.
  • हाजीपुर, पूर्णिया में भी बंद समर्थक सड़कों पर उतरे और कई क्षेत्रों में सड़कें जाम की.
  • प्रदर्शनकारियों ने भागलपुर, मुजफ्फरपुर और पटना के बाहरी इलाकों में बंद आहूत करने के लिए सड़कों पर चल रही टैक्सियों और ऑटो की खिड़कियों के शीशे तोड़ तोड़ दिए और साइकिल रिक्शा को क्षतिग्रस्त कर दिया.
  • मुंगेर, भागलपुर, बेगूसराय, जहानाबाद और नवादा जैसे जिलों से भी बंद के कारण सामान्य कारोबार और यातायात बाधित होने की खबरें हैं.
पटना में एनआरसी और नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान वीआईपी समर्थकों ने टायर जलाए(फोटो: PTI)

पटना में कुछ स्थानों पर बंद आहूत करवाने के हथकंड़ों के लिए पहचाने जाने वाले पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोगों को गुलाब देकर अपनी छवि सुधारने की कोशिश की और उनसे 'राष्ट्र हित' में बंद का समर्थन करने का अनुरोध किया. आरा से मिली एक खबर के मुताबिक बंद समर्थकों की पुलिस के साथ झड़प हुई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Dec 2019,06:12 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT